Site icon Hindi Dynamite News

Varanasi Murder: सिंहवार गांव में युवक की धारदार हथियार से हत्या, परिवार में मचा हड़कंप; पढ़ें पूरा मामला

वाराणसी के सिंहवार गांव में 28 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। शव खून से लथपथ पड़ा मिला, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Varanasi Murder: सिंहवार गांव में युवक की धारदार हथियार से हत्या, परिवार में मचा हड़कंप; पढ़ें पूरा मामला

Varanasi: जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के सिंहवार गांव में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 28 वर्षीय युवक अनिल कुमार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। शव खून से लथपथ झोपड़ी में पड़ा मिला, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया, और यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।

जानिए पूरी घटना

घटना की जानकारी के अनुसार, सिंहवार गांव निवासी अनिल कुमार रात में अपने खेत में बनी झोपड़ी में सोने गया था। वह दिन भर खेतों में काम करने के बाद रात को खाना खाकर झोपड़ी में सोने चला गया था। देर रात जब उसके पिता छोटेलाल झोपड़ी में पहुंचे तो उनका बेटा खून से सना हुआ पड़ा मिला। यह देख वह सन्न रह गए और उनकी चीख-पुकार सुनकर घरवाले और आसपास के लोग दौड़े आए।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

सूचना मिलते ही चौबेपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए हैं, लेकिन हत्या के कारणों की अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Varanasi Teacher Murder: पार्किंग विवाद ने ली शिक्षक की जान, ईंट-रॉड से पीटकर हत्या; क्षेत्र में फैली सनसनी

चार महीने पहले हुई थी शादी

मृतक अनिल कुमार की शादी इस वर्ष मई में मेऊडी गांव में हुई थी। वह दो भाइयों में छोटा था और अपने परिवार के लिए मेहनत-मजदूरी करता था। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। अनिल के परिजनों का कहना है कि उन्हें किसी से भी दुश्मनी नहीं थी, ऐसे में इस बेरहमी से हत्या की घटना ने उन्हें गहरे सदमे में डाल दिया है।

Varanasi Double Murder: मकान के लिए मचा नरसंहार! बेटे ने सिल-बट्टे से की पिता और बहन की निर्मम हत्या

इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस हत्या की जांच में जुटी हुई है। वहीं, अनिल के परिवार वालों ने प्रशासन से शीघ्र अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की है।

Exit mobile version