कोडीन कफ सिरप मामले में फरार शुभम जायसवाल के खिलाफ यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, जानिये पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश में कोडीन युक्त कफ सिरप से जुड़े एक बड़े नेटवर्क पर पुलिस ने निर्णायक कार्रवाई की है। वाराणसी और सोनभद्र समेत कई जिलों में करोड़ों की संपत्तियों पर कार्रवाई हुई है। मामले में कई आरोपी फरार हैं और जांच लगातार तेज की जा रही है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 23 January 2026, 1:07 PM IST

Varanasi: उत्तर प्रदेश में कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी के खिलाफ यूपी पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में पुलिस ने फरार चल रहे मुख्य सरगना शुभम जायसवाल की करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है। यह कार्रवाई वाराणसी और सोनभद्र जिलों में की गई है, जिससे पूरे तस्करी नेटवर्क में हड़कंप मच गया है।

वाराणसी और सोनभद्र में हुई ताबड़तोड़ कुर्की

पुलिस के मुताबिक, शुभम जायसवाल ने अवैध कारोबार से अर्जित संपत्तियां अलग-अलग जिलों में खड़ी की थीं। वाराणसी में उसकी करीब 70 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया गया है, जबकि सोनभद्र में 30 करोड़ रुपये की संपत्ति पर कार्रवाई की गई। सोनभद्र पुलिस ने शुभम के पिता भोला जायसवाल के नाम दर्ज संपत्तियों को भी कुर्क किया है, जो अवैध कमाई से बनाई गई थीं।

Cough Syrup Case: नकली कफ सिरप तस्करी के आरोपी शुभम जायसवाल को लेकर बड़ा खुलासा

भारतीय न्याय संहिता की धारा 107 के तहत कार्रवाई

यह पूरी कार्रवाई भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 107 के तहत की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि आरोपी एक महीने के भीतर इन संपत्तियों के वैध आय स्रोतों को साबित नहीं कर पाए, तो सरकार इन पर स्थायी रूप से कब्जा कर लेगी। इस कानूनी प्रावधान के तहत अब आरोपियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

30 फरार आरोपियों पर लुक आउट सर्कुलर जारी

कफ सिरप तस्करी के इस बड़े सिंडिकेट में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ भी शिकंजा कसता जा रहा है। लखनऊ स्थित विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने इस मामले में करीब 30 फरार आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। इसके तहत इन आरोपियों के पासपोर्ट जब्त किए जाएंगे, ताकि वे देश छोड़कर फरार न हो सकें।

एक लाख से ज्यादा शीशियों का अवैध कारोबार

एसआईटी की जांच में खुलासा हुआ है कि इस सिंडिकेट से जुड़े कारोबारियों ने एक लाख से ज्यादा कोडीन युक्त कफ सिरप की शीशियों का अवैध भंडारण और बिक्री की थी। यह कफ सिरप नशीले पदार्थ के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। जांच एजेंसियों ने इस पूरे नेटवर्क की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है।

कफ सिरप बनाने वाली कंपनियों पर भी गिरेगी गाज

जांच में यह भी सामने आया है कि इस अवैध कारोबार में कफ सिरप बनाने वाली कुछ कंपनियों की भूमिका संदिग्ध रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीन दवा कंपनियों के खिलाफ जल्द ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इन कंपनियों पर नियमों की अनदेखी कर बड़ी मात्रा में कफ सिरप सप्लाई करने का आरोप है।

परिवार से जुड़ी संपत्तियों पर भी शिकंजा

मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के साथ-साथ उसके परिवार से जुड़ी संपत्तियों पर भी कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि अवैध कमाई को रिश्तेदारों और परिचितों के नाम पर निवेश किया गया था। अब इन सभी संपत्तियों की जांच कर उन्हें कुर्क किया जा रहा है।

Cough Syrup Death Case: मध्य प्रदेश पुलिस की बड़ी कार्रवाई, Coldriif कफ सिरप के मालिक गिरफ्तार

पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी

इसके अलावा लखनऊ में बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह और जौनपुर में अमित सिंह टाटा की संपत्तियों को भी कुर्क करने की तैयारी चल रही है। जांच एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क को मनी लॉन्ड्रिंग और क्रॉस-बॉर्डर तस्करी के एंगल से भी खंगाल रही हैं।

Location : 
  • Varanasi

Published : 
  • 23 January 2026, 1:07 PM IST