बाल-बाल बची वंदे भारत एक्सप्रेस, सीतापुर में मवेशी से टकराई; जानें फिर क्या हुआ

सीतापुर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक मवेशी से टकरा गई, जिससे ट्रेन के अगले हिस्से को नुकसान हुआ लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ। इस घटना के बाद ट्रेन को 20 मिनट तक रोकना पड़ा और फिर उसे गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 2 January 2026, 9:12 PM IST

Sitapur: यूपी के सीतापुर जिले के अटरिया कस्बे में शुक्रवार शाम एक बड़ा रेल हादसा टल गया। डालीगंज (गोमतीनगर) से सहारनपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 26504 अटरिया क्षेत्र के नीलगांव रेलवे क्रॉसिंग संख्या 39-सी के पास अचानक एक मवेशी से टकरा गई। इस हादसे में ट्रेन के अगले हिस्से को भारी नुकसान पहुंचा, जबकि मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।

हादसा शाम के वक्त हुआ

यह हादसा शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे हुआ, जब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक मवेशी से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेन के अगले हिस्से को काफी नुकसान हुआ, जिससे ट्रेन को कुछ समय के लिए अटरिया स्टेशन पर रोकना पड़ा। इस दौरान यात्रियों के बीच थोड़ी अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई, लेकिन समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।

सीतापुर में जमीनी विवाद ने लिया भयानक रूप, भाई बना भाई का हत्यारा, पढ़ें पूरा मामला

मवेशी का इलाज और ट्रेन का अस्थायी मरम्मत

घटना के बाद, अटरिया स्टेशन मास्टर संजय सिंह ने बताया कि मवेशी के टकराने से ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ। सुरक्षा के दृष्टिकोण से, क्षतिग्रस्त हिस्से को अस्थायी रूप से बांधकर उसे सुरक्षित किया गया। इसके बाद, ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इस हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ, जो कि एक राहत की बात थी।

वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन और किराया

वंदे भारत एक्सप्रेस के इस हादसे के बावजूद, ट्रेन का नियमित संचालन 9 दिसंबर से शुरू हो चुका है। यह ट्रेन लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलती है और सप्ताह के छह दिन चलती है (सोमवार को छोड़कर)। लखनऊ से सीतापुर तक चेयरकार का किराया 495 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 930 रुपए तय किया गया है। लगभग 80 किलोमीटर का यह सफर ट्रेन 1 घंटा 5 मिनट में पूरा करती है।

जहां महबूबा के साथ किया प्रेम-विवाह, वहीं 22 दिन बाद मिली मियां-बीवी की लाश, पढ़ें सीतापुर की खतरनाक स्टोरी

स्वदेशी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का परीक्षण सफलता से पूरा

इस बीच भारतीय रेलवे ने अपनी स्वदेशी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर अंतिम परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। रेलवे मंत्रालय ने जानकारी दी कि यह परीक्षण कोटा-नागदा खंड पर हुआ था, जहां ट्रेन ने 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति प्राप्त की। इस ट्रायल के दौरान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सुरक्षा परीक्षण का वीडियो भी साझा किया। यह ट्रायल दिसंबर 2025 में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लांच की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Location : 
  • Sitapur

Published : 
  • 2 January 2026, 9:12 PM IST