Gorakhpur: जनपद की थाना गीडा पुलिस ने रविवार को चेकिंग अभियान के दौरान अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक इनामिया अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 994 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त पर थाना हरपुर बुदहट से ₹10,000 का पुरस्कार घोषित था।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय के नेतृत्व में टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।
टीम ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त रामआशीष चौहान पुत्र हरिश्चन्द्र चौहान निवासी जुडियान, थाना गीडा को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से लगभग 994 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना गीडा पर मु0अ0सं0 521/25 धारा 8/20 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी न केवल अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाती है बल्कि क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के मनोबल को भी तोड़ेगी।
गोरखपुर में BJP विधायक का भाई गिरफ्तार, CM योगी और OSD पर की अभद्र टिप्पणी
गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक गीडा अश्वनी पाण्डेय, उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, कांस्टेबल उमापति वर्मा, रामवृक्ष, भानू मौर्या, जय सिंह, शिवम वर्मा, पंकज कन्नौजिया और संदीप निषाद की अहम भूमिका रही। टीम के इस प्रयास की स्थानीय स्तर पर भी सराहना की जा रही है।
पुलिस का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी और कारोबार में लिप्त अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। गोरखपुर पुलिस की प्राथमिकता क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना और युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचाना है।
गोरखपुर में फिरौती मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, तीन लाख न देने पर दी थी जान से मारने की धमकी
इस बड़ी सफलता के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस की सख्त कार्रवाई से मादक पदार्थों के तस्करों और अपराधियों में खौफ का माहौल बनेगा और समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा।

