UPPSC PCS Prelims: परीक्षा व्यवस्था पर रखी कड़ी नजर, DM-SP ने किया केंद्रों का निरीक्षण

महराजगंज में रविवार को आयोजित यूपीपीएससी की संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) प्रारंभिक परीक्षा-2025 शांतिपूर्ण और पारदर्शी माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने थाना चौक और भिटौली क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 12 October 2025, 12:00 PM IST

Maharajganj: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2025 रविवार को पूरे प्रदेश में संपन्न हुई। महराजगंज जिले में इस परीक्षा को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पहले से ही व्यापक तैयारियां कर ली थीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, परीक्षा के दिन जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना स्वयं मैदान में उतरे और जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने दिग्विजय नाथ इंटर कॉलेज (थाना चौक) और शिव जपत सिंह जनता इंटर कॉलेज (भिटौली) जैसे प्रमुख केंद्रों का निरीक्षण किया और केंद्र व्यवस्थापकों से परीक्षा संचालन की जानकारी प्राप्त की।

डीएम-एसपी ने दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में परीक्षा की शुचिता से समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है।

एजाजुल हक हत्याकांड: मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, तीसरा फरार; जानें मामले में पुलिस का बड़ा दावा

पहचान पत्र की हुई जांच

परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड और पहचान पत्र की सख्ती से जांच की गई। प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से नियमानुसार और व्यवस्थित रही। अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से समय पर केंद्र पर पहुंचने और आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी अफवाह से दूर रहें और किसी असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

Bihar Election 2025: JDU के संजय झा पहुंचे दिल्ली, एनडीए में सीट बंटवारे पर होगी अंतिम चर्चा

सदर तहसीलदार पंकज शाही ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पुलिस और प्रशासन के तालमेल से परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई। किसी भी केंद्र से कोई गड़बड़ी या अनुचित गतिविधि की शिकायत नहीं मिली है। प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए केंद्रों पर पेयजल, छाया और प्राथमिक चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा महिला अभ्यर्थियों की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मियों की विशेष तैनाती की गई थी।

अधिकारियों ने यह भी संकेत दिया कि आगामी परीक्षाओं में भी इसी प्रकार की पारदर्शिता और सुरक्षा मानकों को बनाए रखा जाएगा।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 12 October 2025, 12:00 PM IST