Site icon Hindi Dynamite News

UP News: फतेहपुर बेरूई गांव में सड़कें बनी तालाब, बढ़ा ये खतरा

फतेहपुर  के गांव में बारिश से बुरा हाल हो गया। असोथर विकासखंड के अंतर्गत बेरूई गांव में बरसात के चलते नालियों के चोक हो जाने से खड़ंजा और मुख्य मार्ग पर पानी भर गया है। लगातार जलभराव के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Published:
UP News: फतेहपुर बेरूई गांव में सड़कें बनी तालाब, बढ़ा ये खतरा

फतेहपुर:  उत्तर प्रदेश के फतेहपुर  के गांव में बारिश से बुरा हाल हो गया। असोथर विकासखंड के अंतर्गत बेरूई गांव में बरसात के चलते नालियों के चोक हो जाने से खड़ंजा और मुख्य मार्ग पर पानी भर गया है। लगातार जलभराव के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ रहा है, जिससे पैरों में छाले तक पड़ने लगे हैं। वहीं जलभराव से उठ रही बदबू से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है।

डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा…

Scam in Badaun:10 हजार की नौकरी करने वाले के घर भेजा करोड़ों का नोटिस, बदायूं से चौंकाने वाला मामला

जानकारी के मुताबिक,  स्थानीय निवासी बृजलाल, उमेश और रमेश ने बताया कि खड़ंजे और रोड पर पानी भरने से घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। “पानी में घुसकर निकलने से पैरों में छाले पड़ गए हैं। बदबू इतनी आती है कि खाना भी ठीक से नहीं खा पाते,” ग्रामीणों ने बताया कि साथ ही गांव में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सफाई व नालियों की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि संक्रमण और बीमारी फैलने से रोका जा सके।

ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देश…

ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए भाजपा मंडल उपाध्यक्ष साहिल आर्य ने विकासखंड अधिकारी राहुल मिश्रा को फोन पर इस बारे में अवगत कराया। खंड विकास अधिकारी ने शीघ्र ही समाधान का आश्वासन दिया। गांव में अधिकारी की अनुपस्थिति में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ने विकासखंड कार्यालय जाकर के ग्राम पंचायत सचिव को ज्ञापन सौंपा और समस्या के त्वरित समाधान की मांग की। एडीओ पंचायत अशोक कुमार ने बताया कि बेरूई गांव की समस्या अभी तक जानकारी में नहीं थी। अब ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए जाएंगे कि मौके पर जाकर समस्या का शीघ्र समाधान कराएं।

Crime in Fatehpur: फतेहपुर में चोरों का आतंक, गांव में फिर लाखों की चोरी; पुलिस पर उठे सवाल

 

 

Exit mobile version