Site icon Hindi Dynamite News

UP News: खिलौना फैक्ट्री भेजने की योजना का पर्दाफाश, सीमांचल एक्सप्रेस से आरपीएफ ने बचाए 6 नाबालिग, मानव तस्कर गिरफ्तार

RPF ने DDU जंक्शन पर सीमांचल एक्सप्रेस से छह नाबालिगों को बचाया, जिन्हें दिल्ली की खिलौना फैक्ट्री में बंधुआ मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था। आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर चाइल्डलाइन को सौंप दिया गया।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
UP News: खिलौना फैक्ट्री भेजने की योजना का पर्दाफाश, सीमांचल एक्सप्रेस से आरपीएफ ने बचाए 6 नाबालिग, मानव तस्कर गिरफ्तार

Chandauli: पंडित दीनदयाल उपाध्याय (DDU) जंक्शन पर एक कर्तव्यनिष्ठ अभियान में RPF ने 12487 सीमांचल एक्सप्रेस की जनरल बोगी से छह नाबालिगों को मुक्त कराया। यह घटना बुधवार को सामने आई जब RPF कर्मचारियों ने ट्रेन में संदिग्ध गतिविधि देखी।

सीमांचल एक्सप्रेस से आरपीएफ ने बचाए 6 नाबालिग

जांच में सामने आया कि ये सभी बच्चे बिहार के अररिया जिले से थे और तस्कर एक खिलौना फैक्ट्री में बंधुआ मजदूरी के लिए उन्हें लेकर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि बच्चे को ले जाने वाले आरोपी ने उनके माता-पिता को मासिक वेतन का लालच देकर उनसे संपर्क किया था। पूछताछ में बाल मजदूरी का मामला भी सामने आया।

Chandauli News: नारियल के नीचे छिपाकर की जा रही थी 149 किलोग्राम गांजे की तस्करी, तीन तस्कर गिरफ्तार

RPF ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चों को ट्रेन से उतारा और उन्हें तत्काल थाने लाया। RPF इंस्पेक्टर प्रदीप रावत के नेतृत्व में अधिकारियों ने बच्चे से जानकारी ली और उनके परिजनों को सूचित किया। इसके बाद उन्हें चाइल्डलाइन को सौंपा गया, जो बाल कल्याण की जिम्मेदारी लेता है और आगे का पालन-पोषण करने में सहायक होता है।

गिरफ्तार मानव तस्कर को मुगलसराय कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया, जहां उन पर भारतीय दंड संहिता और बाल श्रम निषेध एवं विनियमन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। RPF ने इस अभियान को मानव तस्करी के विरुद्ध एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

चंदौली में RPF का मानव तस्करी पर शिकंजा

चंदौली डिवीजन में RPF लगातार ‘Operation Nanhe Farishte’ (Operation Little Angels) के तहत मानव तस्करी और बाल शोषण के खिलाफ अभियान चला रही है। इससे पहले प्रयागराज और अन्य जंक्शनों पर भी कई सफल बचाव अभियान चल चुके हैं।

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर 11 लाख के जेवरात के साथ दो गिरफ्तार, आयकर विभाग को सौंपी जांच

यह घटना बार-बार यह बात स्पष्ट करती है कि रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों में छिपी असुरक्षाओं को देखने में सतर्क है और समय रहते कार्रवाई कर रही है। डीडीयू स्टेशन पर RPF टर्मिनल के प्रदीप रावत ने बताया, स्थानीय निवासी बच्चों को किसी प्रकार की मानव तस्करी के शिकार बनाए जाने से पहले ही हमें सूचना मिली। हमने तुरंत कार्रवाई की और छह नाबालिगों को सुरक्षित निकालकर चाइल्डलाइन सौंपा। यह हमारी प्राथमिकता रही कि बच्चों को वापस उनके परिवारों से मिलाया जाए।

RPF ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को ट्रेन में अकेले नाबालिग बच्चे दिखाई दें या संदिग्ध कोई गतिविधि लगे, तो तुरंत स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर 139 पर सूचना दें।

Exit mobile version