UP News: सोनभद्र में मातम में बदली खुशियां, दो युवक फिर नहीं लौटे घर

सोनभद्र में दो परिवारों की खुशिया मातम में बदल गई। इस हृदयविदारक हादसे ने एक बार फिर पहाड़ी और संकरे मार्गों पर सावधानी से वाहन चलाने की जरूरत को उजागर किया। घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 19 January 2026, 3:32 AM IST

Sonbhadra: यूपी के सोनभद्र में दर्दनाक सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आयी है। म्योरपुर थाना क्षेत्र के म्योरपुर-लिलासी मार्ग पर रविवार शाम करीब सात बजे एक बाइक खाई में गिर गई जिससे बाइक में सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हादसा म्योरपुर थाना क्षेत्र के म्योरपुर-लिलासी मार्ग पर हुआ। मृतकों की पहचान पड़री टोला ब्राइडहांड़ निवासी 22 वर्षीय बुजेश यादव और पिपरहर थाना बीजपुर निवासी 26 वर्षीय हरिनाथ के रूप में हुई है।

ऑर्केस्ट्रा बुक कराने गए थे युवक

जानकारी के अनुसार पड़री गांव में एक छठी कार्यक्रम आयोजित था। इसी कार्यक्रम के लिए चार युवक दो बाइकों से म्योरपुर थाना क्षेत्र के लोबन्ध गांव ऑर्केस्ट्रा बुक कराने गए थे। एक बाइक पर हरिनाथ और बुजेश सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर शिवभगत अपने एक साथी के साथ पीछे चल रहे थे। ऑर्केस्ट्रा बुक कराने के बाद सभी युवक वापस पड़री गांव लौट रहे थे।

मृतकों के शोकाकुल परिजन

सामने से आ रही बाइक को बचाने में हुआ हादसा

इसी दौरान सुपाचुआ के पास भुक्कू पहाड़ी के समीप सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के प्रयास में हरिनाथ की बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी।

सोनभद्र में अलाव की आग ने ली एक बुजुर्ग महिला की जान, पति के सामने जिंदा जली

हादसे में हरिनाथ और बुजेश दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पीछे चल रहे शिवभगत और उनके साथी ने तुरंत दोनों घायलों को खाई से बाहर निकालकर सड़क पर लाया। उन्होंने 108 एंबुलेंस को सूचना दी।

एंबुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर ले जाया गया। वहां तैनात चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान पड़री टोला ब्राइडहांड़ निवासी 22 वर्षीय बुजेश यादव और पिपरहर थाना बीजपुर निवासी 26 वर्षीय हरिनाथ के रूप में हुई है।

इन IPS और IAS की जोड़ियों ने सोशल मीडिया पर खूब मचाया तहलका, पढ़ें UPSC से लेकर शादी तक की कहानी

एसओ रामदरस राम ने बताया कि बाइक फिसलने से दो युवकों की मौत हुई है। शव का मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

इस हृदयविदारक हादसे ने एक बार फिर पहाड़ी और संकरे मार्गों पर सावधानी से वाहन चलाने की जरूरत को उजागर कर दिया है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 19 January 2026, 3:32 AM IST