UP News: रायबरेली में ट्रेन से कटकर युवती की मौत, जांच में जुटी पुलिस

रायबरेली के डलमऊ के शुक्रवार को ट्रेन से कट कर एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रेन से कटने के बाद युवती का सर धड़ एवं हाँथ अलग हो गया था। पढिए पूरी खबर

Updated : 19 September 2025, 5:42 PM IST

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के  डलमऊ के शुक्रवार को ट्रेन से कट कर एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीन उधर से गुजरे तो घटना की जानकारी हुई तब ग्रामीणों ने घटना की सूचना डलमऊ पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या है पूरी खबर

प्राप्त जानकारी के अनुसार डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कनहा गांव में शंभू मुखिया स्कूल के सामने से गुजरी रेलवे लाइन पर एक युवती का शव क्षत विक्षत अवस्था में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया आशंका जताई जा रही है कि सुबह करीब 8:30 बजे के आसपास रघुराज सिंह से रायबरेली जा रही शटल ट्रेन 54222 की चपेट में आने से युवती की दर्दनाक मौत हो गई घटना इतनी भयावह थी कि ट्रेन से कटने के बाद युवती का सर धड़ एवं हाँथ अलग हो गया था।

पारिवारिक कलह या प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या...

जिसके चलते शव पहचान में नहीं आ रहा था ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों युवती की शिनाख्त करने का प्रयास किया काफी देर बाद युवती की शिनाख्त लालगंज कोतवाली क्षेत्र के वाजपेई पुर मजरे सोंडासी की क्षमा देवी उर्फ रक्षा पुत्री राम लखन सोनकर उम्र लगभग 18 वर्ष के रूप में हुई घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो हाहाकार मच गया घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है ग्रामीणों में यह चर्चा रही की युवती रेलवे लाइन पर कैसे पहुंची ? कहीं उसने पारिवारिक कलह या प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या तो नहीं की है ।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

फिलहाल मौके पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक डलमऊ श्याम कुमार पाल ने बताया कि ट्रेन से कट कर युवती की मौत हो गई है शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गोरखपुर से बड़ी खबर: घायल पशु तस्कर अजहर की मौत, महुआचाफी हत्याकांड से जुड़ा था नाम

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 19 September 2025, 5:42 PM IST