फतेहपुर में ढोल-ढमाके के साथ मुनादी, गैंगस्टरों को कोर्ट में हाजिर होने का अल्टीमेटम; पढ़ें पूरा मामला

फतेहपुर के अमौली गांव में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार अभियुक्तों शिवम और दीपक को न्यायालय में हाजिर होने का अल्टीमेटम दिया। ढोल-ढमाके के साथ मुनादी ने गांव में अफरा-तफरी मचा दी।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 31 December 2025, 1:38 PM IST

Fatehpur: यूपी के फतेहपुर जिले से पुलिस की सख्त कार्रवाई की खबर सामने आ रही है। थाना कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपियों के खिलाफ चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली गांव में विशेष अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ढोल बजाकर मुनादी करवाई और अभियुक्तों के घर पर नोटिस चस्पा करते हुए उन्हें न्यायालय में तत्काल हाजिर होने का अल्टीमेटम दिया।

अनोखी कार्रवाई ने गांव में मचाई हलचल

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई न्यायालय से प्राप्त उद्घोषणा 84 BNSS के तहत की गई। इस आदेश का पालन करते हुए पुलिस टीम गांव पहुंची और कानूनी प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस अभियान का नेतृत्व विवेचक आलोक पाण्डेय ने किया। उनके नेतृत्व में पुलिस ने अभियुक्तों के घर पर नोटिस चस्पा करने के साथ ढोल बजाकर मुनादी करवाई, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Fatehpur News: ओवरलोड वाहनों से बेहाल व्यापारिक इलाके, ट्रैफिक अव्यवस्था पर प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग

पुलिस के अनुसार, अमौली गांव में वांछित अभियुक्त शिवम और दीपक लंबे समय से फरार चल रहे थे और लगातार पुलिस की पकड़ से बाहर थे। दोनों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अब सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया। ढोल-ढमाके के साथ मुनादी कर गांव के सभी लोगों को भी इस कार्रवाई की जानकारी दी गई।

कानून का अंदाज सबको चौंकाने वाला

ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की मुनादी उनके लिए नई और चौंकाने वाली घटना रही। हालांकि, उन्होंने बताया कि पुलिस की यह कार्रवाई सही दिशा में कदम है क्योंकि इससे अपराधियों में डर पैदा होता है और कानून का उल्लंघन करने वाले कानून के दायरे में आते हैं।

Fatehpur News: तुर्की नाला पुल भ्रष्टाचार मामला; ज्ञापन देने जाने से पहले सपा जिला सचिव हाउस अरेस्ट

पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार अभियुक्तों को किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। यदि शिवम और दीपक तय समय में न्यायालय में हाजिर नहीं होते हैं तो पुलिस उनकी संपत्ति कुर्क करने सहित अन्य कठोर कानूनी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 31 December 2025, 1:38 PM IST