Site icon Hindi Dynamite News

UP News: बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी की अंतरजनपदीय तबादला सूची, 7374 शिक्षकों को मिली नई तैनाती

बेसिक शिक्षा विभाग में लंबे समय से तबादले का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
UP News: बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी की अंतरजनपदीय तबादला सूची, 7374 शिक्षकों को मिली नई तैनाती

लखनऊ: शिक्षकों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। बुधवार देर शाम उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने अंतरजनपदीय पारस्परिक तबादलों की सूची जारी कर दी। परिषद की इस सूची में कुल 3687 जोड़े यानी 7374 शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल किए गए हैं। यह तबादले ऑनलाइन सत्यापन और आपसी सहमति के आधार पर किए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, तबादला सूची को बेसिक शिक्षा परिषद के निदेशक प्रताप सिंह बघेल और सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा जारी किया गया है। इसके साथ ही सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे संबंधित शिक्षकों को नियमानुसार कार्यमुक्त करने और नए विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण कराने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करें।

मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज होगी कार्यवाही

परिषद ने निर्देश दिया है कि स्थानांतरित शिक्षकों को मानव संपदा पोर्टल पर कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण की स्थिति दर्ज करना अनिवार्य होगा। इससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न की जा सकेगी और किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचा जा सकेगा।

ग्रामीण से ग्रामीण और नगर से नगर तबादले

परिषद द्वारा स्पष्ट किया गया है कि तबादले उन्हीं शिक्षकों के किए गए हैं जो ग्रामीण से ग्रामीण और नगर से नगर क्षेत्रों में कार्यरत थे। इस प्रकार की व्यवस्था से क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखने का प्रयास किया गया है।

साथ ही यह भी कहा गया है कि जिन शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई चल रही है, उन्हें तबादले की सूची में तो शामिल किया गया है, लेकिन वास्तविक कार्यमुक्ति और कार्यभार ग्रहण उनकी विभागीय जांच पूर्ण होने के बाद ही किया जाएगा।

पारदर्शिता के सख्त निर्देश

बेसिक शिक्षा परिषद ने तबादला प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और नियमानुसार संपन्न कराने पर जोर दिया है। सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने चेतावनी दी है कि किसी भी स्तर पर यदि लापरवाही या अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

शिक्षकों में खुशी की लहर

तबादला सूची के जारी होते ही शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लंबे समय से एक जनपद से दूसरे जनपद में पारस्परिक तबादले की प्रतीक्षा कर रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं को अब अपनी मनचाही जगह पर कार्य करने का मौका मिलेगा।

Exit mobile version