प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियों के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस की प्रशंसा की है। उन्होंने निर्माणाधीन मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान परिसर में सुरक्षा-संरक्षा को लेकर पुलिस की सतर्कता और मुस्तैदी की सराहना की।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
Lucknow: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों माघ मेला की जोरदार तैयारियां चल रहीं है। यूपी सरकार द्वारा माघ मेला का भव्य आयोजन किया जाना है, इसके लिए लगातार समीक्षा बैठक हो रही हैं और तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है।
प्रयागराज में माघ मेला की तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस का अभिनंदन जताया। अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस की सराहना की। उन्होंने यह सराहना और माघ मेले में निर्माणाधीन सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान’ के प्रागंण में पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा-संरक्षा का कार्य संपन्न कराने के लिये की।
Magh Mela 2026: प्रयागराज में शुरू होगा पावन मेला, जानें प्रमुख स्नान की तिथियां
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, "हम उप्र पुलिस का हार्दिक अभिनंदन करते हैं जो अतिरिक्त सजगता और सतर्कता से माघ मेले में निर्माणाधीन 'श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान' के प्रागंण में पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा-संरक्षा का कार्य संपन्न कर रही है।"
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जताया उत्तर प्रदेश पुलिस का अभिनंदन@samajwadiparty @mediacellsp @Uppolice @yadavakhilesh @dimpleyadav pic.twitter.com/T2gl2J1TvF
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 2, 2026
सपा प्रमुख ने आगे लिखा "उत्तर प्रदेश शासन-प्रशासन तक इस तथ्य से अवगत है कि श्रद्धेय नेताजी के प्रति आम लोगों की कितनी आस्था रही है, इसीलिए लाखों लोग यहाँ दर्शनार्थी बनकर आएंगे, इसी कारण से सुरक्षा की अतिरिक्त जाँच करी जा रही है।"
माघ मेले की सुरक्षा पर अखिलेश यादव ने की यूपी पुलिस की सराहना#AkhileshYadav #UPPolice #MaghMela @yadavakhilesh pic.twitter.com/wa6aldifYy
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 2, 2026
माघ मेले में श्रद्धालु दूर-दूर से प्रयागराज आने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विशेष तैयारियां की हैं। सुरक्षा बलों की सतर्कता, तैनाती और निगरानी व्यवस्था मेले को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने में मदद करेगी।
इस मौके पर राजनीतिक हस्तियों द्वारा सुरक्षा बलों की सराहना करना सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता और महत्व को दर्शाता है। वहीं, निर्माणाधीन स्मृति सेवा संस्थान के प्रांगण में भी सुरक्षा के उच्च मानदंड लागू किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
प्रयागराज माघ मेला 2026: इतिहास रचने की ओर बढ़ रही तैयारियां, भगवा रंग में सजे पांटून पुल
प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियां और सपा प्रमुख का यह संदेश प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों दृष्टिकोण से चर्चा का विषय बन गया है। इस मेले में श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण बनाने पर जोर दिया जा रहा है, जिससे सभी धर्म एवं वर्ग के लोग शांतिपूर्ण रूप से मेले का अनुभव कर सकें।