Site icon Hindi Dynamite News

UP News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद रायबरेली में भी हाई अलर्ट, एसपी खुद उतरे चैकिंग अभियान में

देर शाम लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद रायबरेली की पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है। खुद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित अन्य सभी पब्लिक के आवागमन वाली जगहों पर चेकिंग अभियान चला रहे हैं। पढिये यह खबर
Published:
UP News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद रायबरेली में भी हाई अलर्ट, एसपी खुद उतरे चैकिंग अभियान में

रायबरेली: दिल्ली में देर शाम लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद रायबरेली की पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है। खुद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित अन्य सभी पब्लिक के आवागमन वाली जगहों पर चेकिंग अभियान चला रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता का अनुसार पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीमें बनाकर जगह-जगह चेकिंग करवा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं सभी थानों के प्रभारियों को भी हाई अलर्ट मोड पर रहने का सख्त निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिया है। आम लोगों को भी किसी तरह की असुविधा न हो इसका भी निर्देश देते हुए सभी प्रकार के संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी और पूछताछ का भी आदेश दिया गया है।

Delhi Blast Case Live: दिल्ली ब्लास्ट केस अब तक क्या-क्या हुआ, जानिए पल-पल की अपडेट

रेलवे स्टेशन के पास होटलों का निरीक्षण

जानकारी के मुताबिक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन के पास होटलों का निरीक्षण किया। घटना के बाद रायबरेली का पूरा जिला और पुलिस प्रशासन सड़क पर है। सिटी मजिस्ट्रेट, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सभी डिप्टी एसपी अपने अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चला रहे हैं।

दिल्ली धमाकों के बाद देहरादून में हाई अलर्ट, पछवादून की सीमाओं पर कड़ी चेकिंग जारी; किस खतरे का संदेह?

रायबरेली में पुलिस अलर्ट मोड में…

डॉ यशवीर सिंह, एसपी रायबरेली ने बताया कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है इसी के तहत रायबरेली में भी हाई अलर्ट किया गया है। जिसके बाद पुलिस व जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ उन्होंने बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थान पर चेकिंग अभियान चलाया है। गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है और साथ ही जो भी संदिग्ध लोग नजर आ रहे हैं उनसे पूछताछ भी की जा रही है फिलहाल रायबरेली में पुलिस अलर्ट मोड में है। दरअसल कल शाम देश की राजधानी दिल्ली में लाल किला के सामने एक कार में जोरधार धमाका हुआ। इस धमाके में 10 लोगों की जान चली गई, वहीं कई लोग घायल हो गए है। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर  बड़ा सवाल खड़ा किया है।

Exit mobile version