Site icon Hindi Dynamite News

UP IAS Transfer: यूपी में तबादलों का दौर, आईपीएस के बाद अब कई आईएएस का ट्रांसफर, देखें सूची

उत्तर प्रदेश में रविवार को तबादलों का दौर जारी है। आईपीएस अफसरों के तबादलों के बाद अब आठ आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया हैं। देखे पूरी सूची
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
UP IAS Transfer: यूपी में तबादलों का दौर, आईपीएस के बाद अब कई आईएएस का ट्रांसफर, देखें सूची

Lucknow: रविवार की दिन उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में तबादलों के नाम रहा है। अबसे थोड़ी देर पर आईपीएस अफसरों के तबादलों के बाट ट्रांसफर की एक और सूची जारी की गई, जिसमें आठ आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये गये हैं।

भवानी सिंह खंगारौत को विशेष सचिव, राजस्व विभाग की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। भवानी सिंह अब तक प्रतीक्षारत थे।

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में देखिये तबादलों की पूरी सूची।

1. आलोक कुमार-3, प्रमुख सचिव, नियोजन तथा कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग, उ०प्र० शासन एवं नोडल अधिकारी, वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव, पुनर्गठन समन्वय, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण तथा सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं निदेशक, हिन्दी संस्थान के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

2. राकेश कुमार सिंह-2, सचिव, मुख्यमंत्री, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेस-से औद्योगिक विकास प्राधिकरण तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

3. योगेश कुमार, विशेष सचिव, गृह विभाग को प्रभारी आयुक्त एवं निबंधक, सहकारी समितियों बनाया गया है।

4. डा. हीरा लाल, आयुक्त एवं निबंधक, सहकारी समितियों को सचिव, राष्ट्रीय एकीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन बनाया गया है।

5. श्रीमती अनामिका सिंह, सचिव, महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग एवं महानिदेशक, राज्य पोषण मिशन को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तर प्रदेश क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी तथा सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

6. भवानी सिंह खंगारौत, आईएएस, प्रतीक्षारत को विशेष सचिव, राजस्व विभाग, उत्तर प्रदेश शासन बनाकर भेजा गया है।

7. श्रीमती सान्या छाबड़ा, प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम को मुख्य विकास अधिकारी, हरदोई बनाया गया है।

8. श्रीमती ईशा प्रिया, विशेष सचिव, पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश, शासन तथा निदेशक, पर्यटन, उत्तर प्रदेश को प्रबंध निदेशक, राज्य पर्यटन विकास निगम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला

गौरतलब है कि इस समय उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। राज्य में रविवार को एक बार फिर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पांच अधिकारियों के तबादला किया गया है। बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक ने रविवार सुबह इन अफसरों के तबादलों की अधिसूचना जारी है। इस अधिसूचना में स्थानांतरित किये गये अफसरों को तत्काल नवीन तैनाती पर पर जाने और पद ग्रहण करने को कहा गया है।

Exit mobile version