लखनऊ: आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग की प्रांभिक परीक्षा आयोजित होगी, जिसमे लगभग 40 हजार परीक्षार्थी के शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा शहर में 91 परीक्षा केंद्र बनाये गए है, जिसमे 3600 अध्यापक व पाँच आईएएस निरीक्षक बनाये गए। परीक्षा कराये जाने व शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराने हेतु व्यापक इंतज़ाम कराए गए है।
परीक्षा दो पालियों में की जाएगी आयोजित
प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9:30 से 11:30 बजे तक वही दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होनी है। बताते चलें कि परीक्षा केंद्रों पर 75 स्थानीय पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगायी गई है साथ ही पाँच आईएएस ऑब्ज़र्वर बनाये गए है।
परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले बंद हो जाएगा गेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक सबसे खास बात यह है की परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले ही गेट बंद कर दिया जाएगा, इसका मतलब यह की यदि आप प्रथम में परीक्षा दे रहे है तो प्रातः 9:00 बजे करना होगा प्रवेश और द्वितीय पाली में परीक्षा दे रहे है तो दोपहर 2:00 बजे प्रवेश करना होगा।
देरी से आए परीक्षार्थी होंगे वापस,गेट डेढ़ घंटे पहले खोल दिया जाएगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा के व्यापक इंतज़ाम होने के साथ साथ परीक्षार्थियों मो शख्त हिदायत दी गई है। यदि तनिक में लेट हुए तो प्रवेश नहीं हो सकेगा।
परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे सामान
बता दें कि आप परीक्षा केंद्र में कुछ सामान नहीं जा सकते हैं, जैसे स्मार्ट वॉच, फ़ूड आइटम, इलेक्ट्रॉनिक आइटम के साथ साथ खाने की वस्तु ले जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। यदि आप यह सारे सामान ले जाते हैं तो आपको सेंटर के अंदर प्रवेश नहीं करने नहीं दिया जाएगा।
यूपीएससी क्या है?
यूपीएससी (Union Public Service Commission) भारत की केंद्रीय एजेंसी है। जो सरकारी सेवाओं में भर्ती के लिए विभिन्न परीक्षाएं आयोजित करती है। यह परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय वन सेवा (IFS) और कई अन्य उच्च स्तरीय पदों के लिए होती है। हर साल लगभग 13 से 15 लाख उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन इसमें सफलता केवल कुछ ही उम्मीदवारों को मिल पाती है।