Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में दो शातिर चोर गिरफ्तार, हजारों की नकदी और आभूषण बरामद

गोरखपुर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रामगढ़ताल थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
गोरखपुर में दो शातिर चोर गिरफ्तार, हजारों की नकदी और आभूषण बरामद

Gorakhpur: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में जनपद में अपराध और विशेषकर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रामगढ़ताल थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल की अगुवाई में गठित टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अरशद खान पुत्र असलम खान निवासी बख्तीमार मोहल्ला, थाना तिवारीपुर और राशिद खान उर्फ फिद्दी पुत्र साजिद अली निवासी बरहामपुर जफर कॉलोनी, इलाहीबाग, थाना तिवारीपुर, गोरखपुर के रूप में हुई है।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी गया सामान बरामद किया है, जिसमें दो जोड़ी पायल (सफेद धातु), एक जोड़ी बिछिया (सफेद धातु) और ₹2,000 नकद शामिल हैं।

यह बरामदगी थाना रामगढ़ताल में दर्ज मुकदमा संख्या 358/25, धारा 305(a), 331(4) बीएनएस और मुकदमा संख्या 136/25, धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत की गई। पूछताछ और बरामदगी के आधार पर इन मामलों में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी भी की गई है।

पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है और उनके खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले पंजीकृत हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हरिओम सिंह, उपनिरीक्षक कुश कुमार राय, उपनिरीक्षक उपेंद्र निर्मल, हेड कांस्टेबल मिथिलेश बहादुर सिंह, कांस्टेबल आनंद राजभर और कांस्टेबल राकेश गौरव शामिल थे। यह कार्रवाई गोरखपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अपराध नियंत्रण अभियान का हिस्सा है।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों से अन्य चोरियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा।

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे सतर्क रहें, अपने घर और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। वर्तमान में अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

 

 

 

 

 

Exit mobile version