Site icon Hindi Dynamite News

Hardoi News: डंपर और बाइक की भीषण टक्कर, हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर मौत, चालक फरार

हरदोई के कटरा-बिल्हौर मार्ग पर डंपर और बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। मृतक सखेड़ा गांव के निवासी थे। हादसे के बाद डंपर चालक फरार है, पुलिस जांच में जुटी है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Hardoi News: डंपर और बाइक की भीषण टक्कर, हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर मौत, चालक फरार

Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा कटरा-बिल्हौर मार्ग पर कुथलुपुर गांव के पास रविवार को हुआ, जहां सांडी की ओर से आ रही बाइक और बिलग्राम की ओर से जा रहे डंपर के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।

मृतक की हुई पहचान
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रदीप (27) पुत्र दीन दयाल और जुगुल किशोर (40) पुत्र करन, निवासी ग्राम सखेड़ा थाना सांडी के रूप में हुई है। दोनों किसी कार्य से जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वहीं हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

परिजनों में कोहराम
हादसे की खबर गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार के चलते अक्सर हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।पुलिस मामले की जांच कर रही है और डंपर चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

हाइवे में होते हैं कई बड़े हादसे
बता दें कि इसी कटरा बिल्हौर हाइवे पर पूर्व में भी बड़े हादसे हो चुके हैं जिनमें एक साथ कई लोगों की जान चली गई थी। वहीं कांवड़ियों का जत्था भी इसी मार्ग से होकर गुजरता है फिर भी प्रशासन तेज रफ्तार व ओवर लोडिंग पर रोक नहीं लगा पा रहा है। वहीं लोगों की माने तो रोड पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि पास से निकलने वाला व्यक्ति डर जाता है।

हादसों का केन्द्र बना हाईवे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मार्ग पर आए दिन बड़े हादसे होते रहते हैं या यूं कहें कि ये मार्ग सड़क हादसों का केन्द्र बन गया है। साल 2025 की बात करें तो अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की मौत इसी मार्ग पर हुए सड़क हादसों में हुई है।

Exit mobile version