Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में ट्रैफिक पुलिस का जोरदार अभियान: 1103 वाहनों पर चला चाबुक और 10 वाहन जब्त

इस अभियान को लेकर शहरवासियों की प्रतिक्रियाएं सकारात्मक रहीं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अभियान की सराहना की और कहा कि इससे सड़कों पर यातायात बेहतर हुआ है। वहीं, कुछ वाहन चालकों और दुकानदारों ने कार्रवाई को अचानक बताया, लेकिन अधिकांश लोगों ने यह स्वीकार किया कि यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए इस तरह के कदम जरूरी हैं।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
गोरखपुर में ट्रैफिक पुलिस का जोरदार अभियान: 1103 वाहनों पर चला चाबुक और 10 वाहन जब्त

Gorakhpur News: शहर की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से गोरखपुर यातायात पुलिस ने रविवार को एक व्यापक अभियान चलाया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश और पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में की गई। अभियान का फोकस शहर के प्रमुख और अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर रहा। जिनमें गोलघर से काली मंदिर तिराहा, असुरन ओवरब्रिज, पैडलेगंज चौराहा और ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा जैसे अहम स्थान शामिल थे।

अवैध अतिक्रमण से ठेले जब्त

अभियान के दौरान नगर निगम और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने सड़क किनारे अवैध रूप से लगे ठेले-खोमचों और अस्थायी दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने 13 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके ठेले जब्त कर लिए। इन अतिक्रमणों की वजह से लंबे समय से यातायात व्यवस्था बाधित हो रही थी।

नो पार्किंग जोन में खड़ी 229 गाड़ियां सीज और चालान

अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने नो पार्किंग में खड़े 68 चार पहिया और 161 दो पहिया वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट (एमवी एक्ट) की कई धाराओं के तहत चालान किया। इसके अतिरिक्त, 10 वाहनों को क्रेन की मदद से टो कर यातायात यार्ड भेजा गया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से उन लोगों में हड़कंप मच गया, जो सड़क किनारे अपने वाहन मनमाने ढंग से खड़ा करते हैं।

कुल 1103 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

पूरे अभियान के दौरान कुल 1103 वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया। इनमें बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाना, बिना सीट बेल्ट के चारपहिया वाहन चलाना, गलत दिशा में वाहन चलाना, अवैध पार्किंग और अन्य ट्रैफिक उल्लंघन शामिल रहे। इस कार्रवाई से यह साफ संदेश गया कि यातायात नियमों के उल्लंघन को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जन-जागरूकता का भी रखा गया ध्यान

पुलिस ने केवल दंडात्मक कार्रवाई ही नहीं की, बल्कि जन-जागरूकता को भी प्राथमिकता दी। यातायात पुलिसकर्मियों ने चौराहों पर वाहन चालकों को रोककर हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और यातायात संकेतों का पालन करने की सलाह दी। उन्हें बताया गया कि यह नियम न केवल कानून का पालन है, बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है।

लगातार चलेगा अभियान: एसपी ट्रैफिक

पुलिस अधीक्षक (यातायात) ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई एक दिन की नहीं है, बल्कि यह अभियान निरंतर चलेगा। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल चालान करना नहीं है, बल्कि शहर को जाम मुक्त और सुरक्षित बनाना है। इसके लिए हम लगातार निगरानी और कार्रवाई जारी रखेंगे।”

Exit mobile version