Site icon Hindi Dynamite News

मैनपुरी में ट्रैक्टर चोरी का खुलासा: दो कुख्यात चोर गिरफ्तार, फिरोजाबाद तक मचाया हुआ था आतंक

मैनपुरी के बरनाहल थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से चोरी किया गया फार्मट्रैक ट्रैक्टर बरामद हुआ है। दोनों पर कई जिलों में ढाई दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
मैनपुरी में ट्रैक्टर चोरी का खुलासा: दो कुख्यात चोर गिरफ्तार, फिरोजाबाद तक मचाया हुआ था आतंक

Mainpuri: जनपद मैनपुरी में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत बरनाहल थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो ट्रैक्टर चोरी जैसी संगीन वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी हुआ एक फार्मट्रैक ट्रैक्टर भी बरामद किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

घटना की शुरुआत 6 और 7 अगस्त 2025 की रात को हुई। जब थाना बरनाहल क्षेत्र के गांव निन्ह निवासी मानिक चंद्र पुत्र काशीराम का ट्रैक्टर चोरी हो गया था। ट्रैक्टर चोरी की यह घटना उस समय हुई, जब पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था। अगले दिन जब परिवार वालों ने देखा कि ट्रैक्टर गायब है तो तुरंत थाना बरनाहल में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई।

मैनपुरी में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही, इलाज के दौरान हो गई मौत, परिजनों में आक्रोश

आरोपी तक कैसे पहुंची पुलिस?

इस मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देश पर एसपी ग्रामीण राहुल मिठास की निगरानी में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रैक्टर चोरी करने वाले आरोपी लखनमऊ जंगल के पास देखे गए हैं।

दोनों आरोपियों की पहचान

सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए बरनाहल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों की पहचान विश्राम यादव और पंचम सिंह के रूप में हुई।

इंस्टा-फिल्टर में छुपा खौफनाक सच: प्यार में फंसा युवक पहुंचा मौत के दरवाजे; मैनपुरी से चौंकाने वाला मामला

ढाई दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज

गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों के पास से चोरी किया गया फार्मट्रैक ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया गया। पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आया कि दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं। इन्होंने मैनपुरी और फिरोजाबाद समेत कई जिलों में इनके खिलाफ कुल मिलाकर ढाई दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस का क्या कहना है?

एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने बताया कि बरनाहल पुलिस ने बहुत ही बेहतरीन और त्वरित कार्रवाई करते हुए इस चोरी की घटना का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपी कई जिलों में सक्रिय थे और पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी। जल्द ही इन्हें अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

Exit mobile version