तीन साल से प्रेम प्रसंग; विशेष समुदाय की युवती और हिंदू युवक के साथ लिए फेरे

घोसियाना मोहल्ला निवासी मुस्लिम युवती और साकेत नगर निवासी हिंदू युवक कुशाग्र बाजपेयी का तीन साल से चल रहा प्रेम प्रसंग आखिरकार विवाह में बदल गया। सोमवार को कस्बे के बेहटा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दोनों ने सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने की शपथ ली।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 29 September 2025, 1:39 PM IST

Raebareli: रायबरेली के लालगंज कस्बे के घोसियाना मोहल्ला निवासी मुस्लिम युवती और साकेत नगर निवासी हिंदू युवक कुशाग्र बाजपेयी का तीन साल से चल रहा प्रेम प्रसंग आखिरकार विवाह में बदल गया। सोमवार को कस्बे के बेहटा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दोनों ने सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने की शपथ ली।

युवक मोबाइल शॉप में काम करता है, जबकि युवती एक क्लीनिक में रिसेप्शनिस्ट है। बीते 24 सितंबर को युवती घर से निकल गई थी, जिस पर परिजनों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों को बरामद किया और परिजनों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवती ने युवक के साथ ही रहने का निर्णय लिया।

मामला दो धर्मों से जुड़ा होने के कारण हिंदू संगठनों के लोग भी सामने आए। विवाह आचार्य दुर्गा शंकर और मयंक ने विधि-विधान से सम्पन्न कराया। शादी के दौरान युवक के दोस्तों ने लड़की के भाई और जेठ की भूमिका निभाई और आतिशबाजी कर खुशियां मनाईं।

प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बालिक हैं और अपनी इच्छा से साथ रह रहे हैं। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय नेता रामगोपाल त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष अजय बाबू पांडे, संघ कार्यकर्ता पवन सिंह, व्यापारी नेता विवेक शर्मा, एडवोकेट पंकज पांडेय, विवेक गुप्ता, प्रदीप समेत कई लोग मौजूद रहे।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 29 September 2025, 1:39 PM IST