Site icon Hindi Dynamite News

कार में रखा हुआ बैग लेकर चोर हुए फरार, व्यापारी हुआ हैरान

नैनी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक व्यापारी के साथ ही चोरी की सनसनीखेज घटना देखने को मिल गई है। वहीं कार के अंदर रखा हुआ डेढ़ लाख रूपये के अलावा कागजातों से भरा हुआ बैग एक चोर लेने के बाद फरार हो चुका है।
Published:
कार में रखा हुआ बैग लेकर चोर हुए फरार, व्यापारी हुआ हैरान

Prayagraj News :  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से खबर सामने आई है। यहां नैनी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक व्यापारी के साथ ही चोरी की सनसनीखेज घटना देखने को मिल गई है। वहीं कार के अंदर रखा हुआ डेढ़ लाख रूपये के अलावा कागजातों से भरा हुआ बैग एक चोर लेने के बाद फरार हो चुका है। ये घटना होने के बाद इलाके में भारी रोष देखने को मिलने लगता है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,  नैनी के गणपति नगर निवासी अवनीश मिश्रा की बात करें तो वह एडीए मोड़ के पास ही मोबाइल की दुकान लगा रहे हैं। सोमवार की बात की जाए तो सुबह के दौरान लगभग 11 बजे वह दुकाने के लिए रोज के जैसा पहुंच गया था। वहीं वह कार को दुकान को लगाने के बाद अंदर पहुंच गए थे। कुछ समय गुजरने के बाद से ही वह वापस की ओर लौटने लगे तो देखने में आया कि गेट पूरी तरह से खुला था। वहीं अंदर रखा हुआ बैग भी गायब हो गया था। वहीं बैग में रखा हुआ 1.5 लाख नकद के अलावा कई तरह के दस्तावेज भी रखे हुए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली नैनी पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू की जा चुकी है।

फुटेज को चेक करना शुरु

पुलिस की बात करें तो आसपास में लगे हुए फुटेज को चेक करना शुरु कर दिया। वहीं इस दौरान उचक्का वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से पूरी तरह फरार हो गया था। व्यापार अवनीश मिश्रा ने बताया कि हमेशा के जैसा ही कार लाॅक कर दुकान गया हुआ था। वहीं किसी तरह से दरवाजा खुला था। बताया जा रहा है कि लाॅक में तकनीकी खराबी हो गई थी।

सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मांग

जानकारी के मुताबिक, इस घटना को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने गहरी नाराजगी जताना शुरू कर दिया है और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मांग किया जा चुका है। वहीं इस दौरान व्यापार मंडल के लोगों ने कहा कि यह घटना पूरी तरह से बता रही है कि अपराध किस तरह से निडर हो चुके हैं।

दुबई की जेल में फंसे यूपी के दो दर्जन युवा, महराजगंज का भी एक शामिल, डीएम संतोष शर्मा ने लिया संज्ञान, भारत वापसी की कवायद तेज

 

 

Exit mobile version