मुजफ्फरनगर जनपद में उस समय सनसनी फैल गई जब रविवार को 35 दिनों से लापता एक युवक की खोपड़ी और नर कंकाल के अन्य अवशेष गांव के ही एक खेत से बरामद हुआ नर कंकाल के पास से युवक के कपड़े भी मिले हैं जिससे उसके परिजनों ने युवक की शिनाख़्त की है।

प्रतीकात्मक छवि
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में उस समय सनसनी फैल गई जब रविवार को 35 दिनों से लापता एक युवक की खोपड़ी और नर कंकाल के अन्य अवशेष गांव के ही एक खेत से बरामद हुआ नर कंकाल के पास से युवक के कपड़े भी मिले हैं जिससे उसके परिजनों ने युवक की शिनाख़्त की है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से नर कंकाल के अवशेषों को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम और डीएनए प्रशिक्षण के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक का कई सालों से उसके भाई की साली के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते मृतक के परिजनों द्वारा युवती के तीन भाइयों के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
दरसअल बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव नगवा निवासी सचिन नाम का एक युवक 14 दिसंबर 2025 को घर से लापता हो गया था। जिसके बाद परिजनों द्वारा सभी जगह उसकी तलाश करने के बाद उसी गुमशुदगी बुढाना कोतवाली में दर्ज कराई गई थी जिस पर पुलिस और परिजन युवक को तलाशी कर रहे थे कि रविवार को नगवा गांव के जंगल से एक नर कंकाल के अवशेष पुलिस को मिले थे। जिसके पास से लापता युवक सचिन के कपड़े भी मिले हैं जिससे उसके परिजनों ने उसकी सिनाख़्त की है। जिस पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद के साथ नर कंकाल के अवशेष को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और डीएनए प्रशिक्षण के लिए भेज कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक सचिन का प्रेम प्रसंग उसकी भाभी की बुआ की लड़की नगीता निवासी दोघट बागपत के साथ पिछले कई सालों से चल रहा था मृतक के भाई विपिन का आरोप है कि इस बीच में नगीता के भाइयों ने सचिन के साथ मार पिटाई करते हुए उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी जिसके चलते।
मृतक सचिन के भाई विपिन ने जहां नगीता के तीन भाई गौरव विराज और देव के मुकदमा दर्ज कराया है तो वही पुलिस ने भी इस मामले में शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 103(1) और 238 में मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
इस मामले को लेकर आलाधिकारियों का कहना है की प्रथम दृष्टि या परिजनों ने जो स्नैपट्यूब की है और जो लिखित शिकायत थाने में दी है उसे पर मुकदमा दर्ज कर नर कंकाल के अवशेष को पोस्टमार्टम और डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया है डीएनए टेस्ट के बाद ही यह पता चल पाएगा किए नर कंकाल के अवशेष लापता युवक सचिन के हैं या फिर किसी और के उसके बाद ही इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई अमल मिलाई जाएगी।