लखीमपुर खीरीः कृषि विश्वविद्यालय (Agricultural University) जमुनाबाद में आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जहां चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एवं ऑनलाइन शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ाकर 18 मई कर दी गई है।
सात मई तय हुई थी अंतिम आवेदन प्रक्रिया
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कैंपस जमुनाबाद कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. लोकेंद्र सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन (Online Application) प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू हो चुकी है, जिसकी तिथि पहले सात मई तय की गई थी। अब प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न विषयों की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 मई एवं ऑनलाइन शुल्क जमा करने की तिथि 19 मई निर्धारित की गई है।
11-12 जून को होगी परीक्षा
विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम का चयन कर प्रदेश के 11 परीक्षा केंद्रों पर 11 और 12 जून को होने वाली प्रवेश परीक्षा में बैठ सकते हैं। विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम का नाम, सीटों की संख्या, परीक्षा केंद्र आदि विवरण के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
उम्मीदवारों के मांग पर बढ़ी तारीख
लखीमपुर खीरी का मात्र एक ऐसा विश्वविद्यालय है जहां पर बीएससी कृषि के अलावा कई अन्य कोर्स भी कराए जाते हैं क्योंकि चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर से संबंध है ऐसे में छात्र-छात्राओं की मांग थी कि ऑनलाइन व शुल्क जमा करने की तिथियां बढ़े जिससे छात्र-छात्राओं को कुछ आसानी हो सके विश्वविद्यालय ने इस पर संज्ञान लिया और तिथियां भी बढाई है।
कैसे करें आवेदन ?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और आवेदन पत्र भरें। इसके बाद मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करें और फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें। आगे की जरूरत के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें। बता दें कि दस्तावेज में आपको आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, स्नातक और स्नातकोत्तर की मार्कशीट की जरूरत होगी।
हालांकि ध्यान रखें कि आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें ले और उसके बाद आवेदन करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बेहद जरूरी है।

