Site icon Hindi Dynamite News

दबंगों की दादागिरी से परेशान किसान, पूर्व फौजी को दी झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी, जानें पूरा मामला

जिले में दबंगों का बोलबाल इस कदर छाया हुआ है कि अब लोग अपने ही खेत के लिए प्रसासन के चक्कर काट रहें है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
दबंगों की दादागिरी से परेशान किसान, पूर्व फौजी को दी झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी, जानें पूरा मामला

मैनपुरी: जिले के थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम डबरा में दबंगों की हावी प्रवृत्ति ने एक पूर्व फौजी और एक किसान की जिंदगी दुश्वार कर दी है। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जहां दबंगों ने न केवल कानून का उल्लंघन किया बल्कि आम नागरिकों के खिलाफ अपनी दबंगई का प्रदर्शन भी किया।

पूर्व फौजी को जमीन पर कब्जा नहीं करने दी गई धमकी

मामले के मुताबिक, पूर्व फौजी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपने खेत की देखरेख के लिए वहां प्रयास किया। लेकिन दबंगों ने लगातार उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। जब रामपाल ने अपने हक की रक्षा के लिए शिकायत दर्ज कराई, तो दबंगों ने उसे धमकी दी कि यदि उसने अपनी जमीन से कब्जा नहीं हटाया तो उसे रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

किसान को महिला की दबंगई का सामना

इसी बीच, खेत जोतने गए एक किसान को एक महिला ने दौड़ा दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब किसान अपने खेत में फसल बोने का काम कर रहा था। महिला ने न सिर्फ उसे खेत से भगाने की कोशिश की, बल्कि उसकी धमकी भी दी कि वह फसल की बुवाई नहीं कर सके। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें महिला की दबंगई साफ नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला किस तरह दबंगई के साथ किसान को डराने का प्रयास कर रही है।

पुलिस जांच में जुटी

इस पूरे प्रकरण के बाद इलाके में पुलिस ने संज्ञान लिया है। थाना किशनी की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, एसपी मैनपुरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीड़ितों को न्याय मिलेगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कानून के हाथ लंबे होते हैं और किसी को भी कानून से ऊपर नहीं माना जाएगा।

Exit mobile version