Site icon Hindi Dynamite News

Lakhimpur Kheri News: तीसरे दिन मिला नहर में बहे युवक का शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, जानें पूरी घटना

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला है, जहां तीन दिन बाद मृतक का शव बरामद हुआ। पूरी घटना के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Lakhimpur Kheri News: तीसरे दिन मिला नहर में बहे युवक का शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, जानें पूरी घटना

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां सीतापुर ब्रांच नहर में घटना के तीसरे दिन सुबह नहर में उतराता हुआ पंकज कुमार (उम्र 35 साल) का शव बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

खाद बोने गया था मृतक
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, थाना मैलानी क्षेत्र के गांव अन्नापुर ग्रंट नंबर 11 निवासी पंकज कुमार पुत्र जमुना प्रसाद अपने भाई मनोज के साथ गन्ने के खेत में खाद बोने गया था। खेत नहर के दूसरी ओर स्थित था। काम समाप्त करने के बाद जब दोनों भाई बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी पंकज ने मनोज से कहा कि वह नहर पार कर सीधे घर पहुंचेगा जबकि मनोज दूसरी ओर से आए।

तेज बहाव के चलते बिगड़ा संतुलन
बता दें कि पंकज जैसे ही नहर में उतरा, तेज बहाव के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में बह गया। मनोज ने यह दृश्य देखा तो तुरंत शोर मचाया और गांववालों को सूचना दी। कुछ ही देर में गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस, तहसील प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू भी करा दिया गया।

डेढ़ किलोमीटर दूर बरामद हुआ शव
दो दिनों तक पीएसी और एनडीआरएफ की टीमें उसकी खोज करती रहीं। बुधवार को तीसरे दिन नहर में उतरे। नहर का पानी कम हो जाने के कारण उसका शव घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर बरामद किया। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है। पंकज अपने पीछे माता पिता, पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है।

लगातार चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
मैलानी एसओ निराला तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया था और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, शव मिलने के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

Exit mobile version