Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला युवक, गांव में मचा हड़कंप

सोनौली क्षेत्र में युवक का शव घर के बाहर फंदे पर लटका देख गांव में हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: अरुण गौतम
Published:
Maharajganj News: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला युवक, गांव में मचा हड़कंप

महराजगंज: यूपी के महराजगंज जनपद के सोनौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शेख फरेंदा गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इलाके में मंगलवार को एक युवक का शव घर के बाहर छज्जे से फंदे पर लटका हुआ मिला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान 34 वर्षीय सुरेश जायसवाल पुत्र बालकिशुन जायसवाल के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे गांव में शोक और सन्नाटा फैल गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, परिजनों और गांव वालों का कहना है कि सुरेश जायसवाल मुंबई में काम करते थे और करीब एक सप्ताह पहले ही अपने गांव लौटे थे। वह विवाहित थे और उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और दो बेटियां हैं।

सुबह छज्जे के कुंडे से लटका मिला शव

वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार रात वह रोज की तरह परिवार के साथ खाना खाने के बाद सोने चले गए थे। अगले दिन सुबह जब परिजन घर से बाहर निकले तो उन्होंने सुरेश को छज्जे के कुंडे से लटकता पाया। यह दृश्य देखकर घर में कोहराम मच गया और आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

इसके बाद, परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया। पुलिस ने मौके की छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा।

फिलहाल, यह मामला आत्महत्या है या किसी अन्य कारण से मौत हुई है, इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं गांव में चल रही हैं। वहीं, मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। तीन बच्चों से उनके पिता का साया उठ जाना एक बड़ी त्रासदी बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। परिवार और गांव के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके। गांव में इस दर्दनाक घटना को लेकर गहरा शोक व्याप्त है और लोग इस रहस्यमयी मौत को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं।

Exit mobile version