

बिहार की राजधानी पटना में फिर एक बार तेज प्रताप यादव का बयान सुर्खियों में छा गया है। पार्टी और परिवार से बाहर किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव का गुस्सा अब खुलकर सामने आ गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
तेज प्रताप यादव का विपक्ष पर हमला
पटना: बिहार की राजधानी पटना में फिर एक बार तेज प्रताप यादव का बयान सुर्खियों में छा गया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा पार्टी और परिवार से बाहर किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव का गुस्सा अब खुलकर सामने आ गया है। तेज प्रताप ने प्रेस के सामने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह डरने वाले नहीं हैं और जिन लोगों ने उनके खिलाफ साजिश रची है, उनके नाम जल्द उजागर करेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, तेज प्रताप ने कहा, "बिहार की जनता सब देख रही है। मेरे स्वभाव का शोषण किया गया है। अब मैं न्याय मांगने जनता के बीच जाऊंगा।" उन्होंने कहा कि जिन 4-5 लोगों ने उनकी छवि खराब की और उन्हें पार्टी से बाहर निकलवाया, वे उन्हें नहीं छोड़ेंगे और इसके लिए वह कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।
उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी जान को खतरा है और उन्होंने बिहार सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। "मैं बिहार सरकार से निवेदन करता हूं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए। मेरी निजी जिंदगी में दखल दिया गया है, जो अस्वीकार्य है," तेज प्रताप ने कहा।
तेज प्रताप यादव का यह बयान ऐसे समय आया है जब उन्हें आरजेडी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई उनके "नीति और व्यक्तिगत अनैतिक आचरण" के चलते की। तेज प्रताप ने इस निष्कासन को "व्यक्तिगत हमले और साजिश" करार दिया है।
गौरतलब है कि तेज प्रताप ने कुछ दिन पहले फेसबुक पर अपनी 12 साल पुरानी लव स्टोरी का खुलासा किया था, जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव नाम की युवती को अपनी गर्लफ्रेंड बताया। पोस्ट के वायरल होने के बाद पार्टी में बवाल मच गया और इसे पारिवारिक प्रतिष्ठा के खिलाफ बताया गया। इसके बाद ही लालू प्रसाद यादव ने कड़ा फैसला लेते हुए तेज प्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से बाहर कर दिया।
हालांकि, तेज प्रताप ने साफ किया कि वे अपने माता-पिता का सम्मान करते हैं और तेजस्वी यादव को हमेशा मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद देते रहेंगे। उन्होंने कहा, "बड़े भाई होने के नाते मैं तेजस्वी का समर्थन करता रहूंगा।" लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया कि जो लोग उनकी जिंदगी बर्बाद करने के पीछे हैं, उन्हें उजागर करके ही रहेंगे।
No related posts found.