मैनपुरी में तेज प्रताप यादव: बड़ी खानकाह के उर्स में हुए शिरकत, भाजपा, ईडी और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर दिए तीखे बयान

मैनपुरी पहुंचे करहल विधायक तेज प्रताप यादव ने बड़ी खानकाह के उर्स में शिरकत की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा, ईडी कार्रवाई और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर तीखे बयान दिए। उनके दौरे से सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह और सियासी माहौल गर्माया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 10 January 2026, 8:14 PM IST

Mainpuri: समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और करहल विधानसभा सीट से विधायक तेज प्रताप यादव शनिवार को मैनपुरी पहुंचे। यहां उन्होंने आगरा रोड स्थित बड़ी खानकाह में आयोजित उर्स में शिरकत की। उर्स में पहुंचते ही स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार और गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान माहौल पूरी तरह सियासी रंग में रंगा नजर आया।

जनता से संवाद और सियासी संदेश

उर्स में शामिल होने के बाद विधायक तेज प्रताप यादव ने आम लोगों से मुलाकात की और सामाजिक सौहार्द व भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का काम करते हैं। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में प्रदेश और देश की राजनीति से जुड़े कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।

SIR और वोट बढ़ाने के आरोपों पर भाजपा पर निशाना

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए तेज प्रताप यादव ने SIR प्रक्रिया और भाजपा द्वारा कथित तौर पर दो करोड़ वोट बढ़ाने के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि SIR के पीछे भारतीय जनता पार्टी की मंशा शुरू से ही संदिग्ध रही है। तेज प्रताप यादव ने कहा, “बिहार और बंगाल में हमने देखा है कि किस तरह विपक्षी दलों के वोट काटने की कोशिश की गई। लेकिन उत्तर प्रदेश में जनता अब भाजपा की इन चालों को समझ चुकी है।”

मैनपुरी में दहेज विवाद में पुराने मुकदमे में नई उथल-पुथल, पुलिस जांच पर उठे गंभीर सवाल

सपा कार्यकर्ताओं की सतर्कता का किया दावा

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरी तरह सतर्क रहे और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जागरूक कर उनके वोट बनवाए गए। तेज प्रताप यादव का दावा था कि भाजपा की निष्क्रियता के कारण उनके कई वोट कम हो गए और अब उसकी भरपाई के लिए “बैक डोर” से फर्जी तरीके अपनाने की कोशिश की जा रही है।

ईडी की कार्रवाई और ममता बनर्जी के रुख पर बयान

पश्चिम बंगाल में ईडी द्वारा की गई छापेमारी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया पर सवाल पूछे जाने पर तेज प्रताप यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीते पांच वर्षों से बंगाल में सरकार है, लेकिन चुनाव के समय ही केंद्रीय एजेंसियों को सक्रिय किया जाता है। उन्होंने कहा, “2021 के चुनाव में भी यही हुआ था और अब फिर वही दोहराया जा रहा है। जहां-जहां विपक्ष की सरकारें हैं, वहां केंद्र की एजेंसियों का दबाव बनाया जा रहा है, जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।”

ममता बनर्जी के रुख को बताया सराहनीय

तेज प्रताप यादव ने ममता बनर्जी के जवाबी रुख की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने भाजपा को जवाब दिया, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि भाजपा को इसी तरह लोकतांत्रिक तरीके से जवाब मिलता रहना चाहिए।

मैनपुरी में तेज रफ्तार बस का कहर: बाइक सवार को मारी टक्कर, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

अमेरिका के टैरिफ मुद्दे पर केंद्र पर हमला

अमेरिका द्वारा भारत पर 500 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के सवाल पर भी तेज प्रताप यादव ने केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच दोस्ती के दावे किए जाते रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नुकसान उठाना पड़ रहा है।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की छवि का सवाल

तेज प्रताप यादव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन मौजूदा हालात में भारत को अपमानजनक परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इसे कूटनीतिक विफलता करार दिया।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 10 January 2026, 8:14 PM IST