Site icon Hindi Dynamite News

नोएडा एयरपोर्ट से दिल्ली, हरिद्वार और यूपी के हर कोने के लिए मिलेगी टैक्सी, पढ़िए नया प्लान

नोएडा एयरपोर्ट आने वाले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा, अब यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए नया प्लान तैयार किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
नोएडा एयरपोर्ट से दिल्ली, हरिद्वार और यूपी के हर कोने के लिए मिलेगी टैक्सी, पढ़िए नया प्लान

नोएडा: नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NIA) पर यात्रियों को अब सफर के बाद अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी। हवाई अड्डा प्रशासन यात्रियों को प्रीमियम और ऑल-इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवाएं उपलब्ध कराने जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध होगी और यात्रियों को टर्मिनल के भीतर और बाहर ही टैक्सी मिल जाएगी।

कैब और टैक्सी के लिए खास व्यवस्था

हवाई अड्डे के टर्मिनल के पास ही कैब और टैक्सी के लिए कियोस्क (काउंटर) बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा वाहन स्टेजिंग एरिया और पार्किंग स्पेस को भी खास तौर पर डिज़ाइन किया गया है, ताकि यात्रियों को बाहर जाकर टैक्सी खोजने की जरूरत न पड़े।

ईको-फ्रेंडली सफर की ओर कदम

हवाई अड्डे के संचालन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता को प्राथमिकता दी जा रही है। इसी क्रम में अधिकतम टैक्सी सेवाएं ऑल-इलेक्ट्रिक वाहनों से संचालित होंगी। इससे न सिर्फ प्रदूषण में कमी आएगी, बल्कि यात्रियों को शांत और आरामदायक यात्रा अनुभव भी मिलेगा।

महिंद्रा और उबर से हुई भागीदारी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने महिंद्रा मोबिलिटी लॉजिस्टिक्स के साथ साझेदारी की है, जो प्रीमियम श्रेणी की ब्रांडेड ऑल-इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा प्रदान करेगा। इसके साथ ही ऑनलाइन टैक्सी सेवा कंपनी उबर से भी समझौता किया गया है। इन सेवाओं के ज़रिए यात्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान जैसे राज्यों तक आसानी से यात्रा कर सकेंगे।

अंतरराज्यीय कनेक्टिविटी भी होगी सुलभ

टैक्सी सेवा के अलावा, नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अंतरराज्यीय बसों और अन्य सार्वजनिक परिवहन की भी योजना बनाई जा रही है। जिससे यात्री छोटे-बड़े शहरों तक बिना किसी परेशानी के पहुंच सकें।

यात्रियों को मिलेगा टैक्सी का बेहतर विकल्प

NIA का उद्देश्य यात्रियों को कई टैक्सी सेवा विकल्प देना है। इसके लिए अन्य टैक्सी कंपनियों से भी बातचीत जारी है। जल्द ही इनसे अनुबंध कर, टर्मिनल के बाहर उनके भी कियोस्क लगाए जाएंगे। जिससे यात्रियों को एक ही स्थान पर कई विकल्प मिल सकें।

नोएडा एयरपोर्ट का दृष्टिकोण

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश के सबसे आधुनिक और स्मार्ट हवाई अड्डों में से एक बनने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। यात्रियों की सहूलियत, तकनीक और पर्यावरण के संतुलन के साथ यह एयरपोर्ट स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर और ग्रीन एनर्जी आधारित सेवा मॉडल को बढ़ावा दे रहा है।

Exit mobile version