Site icon Hindi Dynamite News

Taekwondo Competition: रायबरेली में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 174 छात्रों ने लिया भाग

रायबरेली में 6 और 7 अगस्त 2025 को क्षेत्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 19 नवोदय विद्यालयों के 174 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Taekwondo Competition: रायबरेली में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 174 छात्रों ने लिया भाग

Raebareli: रायबरेली में 6 और 7 अगस्त 2025 को क्षेत्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 19 नवोदय विद्यालयों के 174 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उनके साथ 23 शिक्षक-एस्कॉर्ट्स भी उपस्थित रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रभात साहू, अध्यक्ष प्रतिनिधि, नगर पंचायत महाराजगंज, रायबरेली (उ.प्र.) उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को आत्मरक्षा, अनुशासन और खेल भावना को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रभारी डॉ. वाई. एन. मिश्रा ने की। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों एवं सहयोगी स्टाफ का स्वागत करते हुए खेलों के माध्यम से व्यक्तित्व विकास की आवश्यकता पर बल दिया।

वरिष्ठतम शिक्षक एवं उप-प्राचार्य श्री बी. के. पाठक ने कार्यक्रम के संचालन में विशेष भूमिका निभाई तथा आयोजन समिति का नेतृत्व किया। उन्होंने प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना की और सभी विद्यालयों के समन्वय एवं सहभागिता की प्रशंसा की।

समापन समारोह में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। यह आयोजन विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।

एनसीसी कैडेट्स की भर्ती परीक्षा हुई

डलमऊ में 66 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडर कर्नल विक्रमादित्य पाल के निर्देश में सीनियर डिवीजन और सीनियर विंग के कैडेट्स की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में कुल 179 छात्रों ने हिस्सा लिया।

कुंवर मुनीन्द्र सिंह महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के सीनियर डिवीजन से 68 और सीनियर विंग से 20 छात्र-छात्राओं ने भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया। इसके अलावा शिवनारायण सिंह इंटर कॉलेज गौरा के सीनियर डिवीजन से 59 और सीनियर विंग से 32 छात्र-छात्राओं ने भी परीक्षा दी।

स्वास्थ्य विभाग सीएचसी दीनशाह गौर की टीम ने सभी कैडेट्स का चिकित्सकीय परीक्षण किया। एडम अधिकारी कर्नल आकाश शर्मा ने जानकारी दी कि भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा।

इस अवसर पर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य चीफ ऑफिसर लाल संजय प्रताप सिंह और लेफ्टिनेंट राजेंद्र प्रताप सिंह सहित महाविद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। सूबेदार जगमोहन सिंह, नायक सूबेदार संजय सिंह, विमल सिंह टीएचएम विजय पाल और बीएचएम उपस्थित थे।

Exit mobile version