देवरिया बाल गृह का औचक निरीक्षण, बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त संदेश

देवरिया के राजकीय बाल गृह का नवागत मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। बच्चों की सुरक्षा और साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। बाउंड्री वॉल की ऊंचाई बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 31 December 2025, 4:29 AM IST

Deoria: देवरिया में बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख दिखाया है। नवागत मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने राजकीय बाल गृह का औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया कि बच्चों के आवास, भोजन और सुरक्षा की हर व्यवस्था पूरी और सुरक्षित हो। उनका यह अचानक दौरा यह संदेश देने के लिए था कि बाल गृह में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और बच्चों की भलाई सर्वोच्च प्राथमिकता है।

औचक निरीक्षण का मकसद

मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने मंगलवार शाम 7.45 बजे राजकीय बाल गृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों की देखभाल, साफ-सफाई और उनके लिए उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की गई। बाल गृह में कुल 29 बच्चे निवासरत हैं। निरीक्षण के समय उन्हें निर्धारित समयानुसार दूध पिलाया जा रहा था।

कमरा खोलते ही मिली 16 वर्षीय लड़के की लाश, पढ़ें देवरिया का सनसनीखेज मामला

साफ-सफाई और सुरक्षा पर ध्यान

निरीक्षण के दौरान बाल गृह की साफ-सफाई व्यवस्था सामान्य पाई गई लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाउंड्री वॉल की ऊंचाई एक ओर से काफी कम पाई गई। मुख्य विकास अधिकारी ने बाल गृह अधीक्षक को सख्त निर्देश दिए कि बाउंड्री वॉल की ऊँचाई बढ़ाने हेतु शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर प्रशासन को प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अन्य संस्थाओं के लिए संदेश

राजेश कुमार सिंह ने जनपद की समस्त राजकीय संस्थाओं के विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे अपने-अपने संस्थानों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित करें। उन्होंने यह चेतावनी दी कि किसी भी समय उनका औचक निरीक्षण हो सकता है और यदि किसी भी संस्थान में लापरवाही पाई गई तो विभागीय सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आगे की कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान बाल गृह अधीक्षक सहित अन्य संबंधित स्टाफ मौजूद थे। मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों की भलाई और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभाने का निर्देश दिया। बाल गृह में बाउंड्री वॉल की ऊंचाई बढ़ाने और सुरक्षा मानकों को मजबूत करने की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का आदेश भी दिया गया।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 31 December 2025, 4:29 AM IST