Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में अचानक दबंगों का कहर, ऑटो चालक पर जानलेवा हमला; जानें पूरा मामला

रायबरेली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बहराना मोहल्ले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां अपराधी प्रवृत्ति के दबंगों ने एक ऑटो चालक विक्की सोनकर पर बेरहमी से हमला किया।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
रायबरेली में अचानक दबंगों का कहर, ऑटो चालक पर जानलेवा हमला; जानें पूरा मामला

Raebareli: रायबरेली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बहराना मोहल्ले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां अपराधी प्रवृत्ति के दबंगों ने एक ऑटो चालक विक्की सोनकर पर बेरहमी से हमला किया।

सूत्रों के मुताबिक, विक्की सवारी भरने जा रहा था, तभी आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने उस पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में विक्की गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी हालत मरणासन्न बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार, डॉक्टरों ने उसकी सिर्फ 10 प्रतिशत बचने की संभावना जताई है। घायल विक्की को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में एम्स रेफर किया गया है।

समाज में आक्रोश, सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे

घटना की जानकारी मिलते ही सोनकर समाज में भारी आक्रोश फैल गया। सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग सड़क पर उतर आए और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दबंगों की तत्काल गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

Raebareli Crime: रायबरेली पुलिस ने पकड़े चोरी के मास्टरमाइंड, क्षेत्र में बढ़ा सुरक्षा का भरोसा

सोनकर समाज के लोगों का कहना है कि यह हमला सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरे समुदाय पर किया गया अत्याचार है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र न्याय नहीं मिला तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

पुलिस प्रशासन की सक्रियता, जांच जारी

इस पूरे मामले में सीओ सिटी अरुण नौहार ने बताया कि यह घटना 8 नवंबर की है। बहराना क्षेत्र में रिंकू सोनकर के साथ पांच लोगों द्वारा मारपीट की गई थी। उन्होंने कहा कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और भारतीय दंड संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं में वृद्धि की गई है।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। वहीं, घायल रिंकू सोनकर का इलाज एम्स में जारी है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Raebareli News: रायबरेली में कंडक्टर के पैसे लेकर भागा; चोर ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

बढ़ते अपराधों से लोगों में दहशत

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि बहराना जैसे इलाकों में दबंगों का राज कायम है। लोगों का कहना है कि पुलिस की ढिलाई से ऐसे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन दबंगों पर कब तक लगाम लगाता है और पीड़ित को कब न्याय मिलता है।

Exit mobile version