Site icon Hindi Dynamite News

यातायात पुलिस का सख्त अभियान, 938 वाहनों का किया चालान और 122 ई-रिक्शा पर कार्रवाई

गोरखपुर शहर के विभिन्न इलाकों में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान, कुल 122 ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
यातायात पुलिस का सख्त अभियान, 938 वाहनों का किया चालान और 122 ई-रिक्शा पर कार्रवाई

गोरखपुर: सड़क सुरक्षा को लेकर गोरखपुर यातायात पुलिस ने सोमवार को शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर एक विशेष अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर के निर्देश और पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी यातायात, नगर निगम प्रवर्तन दल और यातायात पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखना और सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण करना था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अभियान के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस ने सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटवाया और अतिक्रमण को साफ कराया। बिना जोन स्टिकर, बिना रजिस्ट्रेशन और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चल रहे ई-रिक्शा व ऑटो चालकों पर भी शिकंजा कसा गया। कुल 122 ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत कार्रवाई की गई।

कई धाराओं में की गई कार्रवाई

इसके साथ ही, चेकिंग के दौरान ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले 938 वाहनों का चालान किया गया। इन वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई, जिनमें हेलमेट न पहनना, सीट बेल्ट का प्रयोग न करना, ओवरलोडिंग, रेड लाइट जंप और गलत दिशा में वाहन चलाना शामिल है।

यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान केवल एक दिन के लिए नहीं है, बल्कि आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। नागरिकों से अपील की गई है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, अपने वाहन के सभी कागजात पूरे रखें और नो पार्किंग जैसे नियमों की अनदेखी न करें। यातायात विभाग की इस मुहिम को आम जनता की सुरक्षा और सड़क अनुशासन बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

पैदल गश्त पर निकले एसपी नार्थ

दूसरी तरफ, गोरखपुर के नौसढ़ इलाके में भी एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव खुद फोर्स के साथ पैदल गश्त पर निकले। बताया जा रहा है कि भीड़भाड़ वाले इस बाजार क्षेत्र में एसपी नार्थ ने न सिर्फ राहगीरों और व्यापारियों से मुलाकात की, बल्कि सड़क पर चल रहे वाहनों की भी जांच की। बाइक सवारों को रोका गया, हेलमेट पहनने की नसीहत दी गई। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा – “सर ढंककर चलेंगे, तो घर भी सुरक्षित पहुंचेंगे।” स्थानीय दुकानदारों से की बातचीत पैदल गश्त के दौरान श्रीवास्तव ने स्थानीय दुकानदारों से बात कर उनकी परेशानियां जानी और उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस हर हाल में उनके साथ खड़ी है।

Exit mobile version