गोरखपुर में तूफान ने मचाई तबाही: सड़कें बंद, गांव अंधेरे में, स्कूली बच्चे परेशान

सोमवार रात गोरखपुर के गोला क्षेत्र में आई तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से गांवों में अंधेरा छा गया और सड़कें अवरुद्ध हो गईं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 1 July 2025, 8:46 AM IST

Gorakhpur: सोमवार रात की तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने गोरखपुर जनपद के गोला क्षेत्र में जमकर कहर बरपाया। डड़वापार से मझगांवा मार्ग पर कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे धराशायी हो गए, जिससे सड़कें जाम और गांव अंधेरे में डूब गए। बिजली आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं स्कूली बच्चों को कीचड़ और टूटे तारों के बीच स्कूल पहुंचने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रात करीब 10 बजे शुरू हुआ तूफान कुछ ही मिनटों में विनाशकारी बन गया। पुराने पेड़ जड़ से उखड़ गए, बिजली के तार टूटकर सड़कों पर बिखर गए। वहीं डड़वापार, मझगांवा और आसपास के गांवों में रात से बिजली गायब है।

बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल

ग्रामीण रामअवतार ने कि बताया, "पेड़ गिरने से रास्ता पूरी तरह बंद है। सुबह बच्चों को स्कूल भेजना मुश्किल हो गया। कीचड़ और टूटे तारों के बीच से निकलना जोखिम भरा था।"बिजली न होने से ग्रामीणों की दिनचर्या पर भी असर पड़ा। दूध निकालने की मशीनें बंद, मोबाइल डिस्चार्ज, पानी की मोटरें खामोश—हर तरफ परेशानी। गर्मी और उमस ने हालात को और बदतर कर दिया।

बिजली के बिना काम ठप्प

एक स्थानीय दुकानदार श्यामलाल ने कहा, "बिना बिजली के व्यापार भी ठप है। प्रशासन को जल्द कुछ करना चाहिए।" स्थानीय स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति भी कम रही। शिक्षक रमेश यादव ने बताया कि कई बच्चे रास्ते बंद होने और माता-पिता की चिंता के चलते स्कूल नहीं पहुंच सके।

मरीजों को हो रही परेशानी

मरीजों को भी अस्पताल ले जाने में दिक्कत हुई। अवर अभियंता (जेई) अजय कुमार ने बताया कि बिजली बहाली का काम शुरू हो चुका है। "टूटे खंभों और तारों को बदलने में समय लगेगा, लेकिन प्राथमिकता पर काम चल रहा है। वन विभाग और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सड़कें भी जल्द खुलवाएंगे।"

ग्रामीणों ने प्रशासन से की ये मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि सड़कें खुलें, बिजली आए, और बच्चों, मरीजों व किसानों को राहत मिले। क्षेत्र में स्थिति सामान्य होने तक लोगों की मुश्किलें बरकरार रहने की आशंका है। बता दें कि इन दिनों उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। जहां इससे एक तरफ लोगों को राहत मिली है तो वहीं इससे कई तरह की समस्याएं भी उत्पन्न हो गई हैं।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 1 July 2025, 8:46 AM IST