लखीमपुर खीरीः भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच जिले से लगी नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। पलिया क्षेत्र के गौरीफंटा, संपूर्णानगर, चंदनचौकी समेत पूरी नेपाल सीमा पर भारत की तरफ से विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
घाटों पर भी बरती सतर्कता
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नदी के घाटों पर भी सतर्कता बरती जा रही है। सीमा पर हर आने जाने वाले वाहनों की निगरानी की जा रही है। आने-जाने वालों को पहचानपत्र देखने के बाद ही उनको इधर से उधर जाने दिया जा रहा है। एसएसबी मुख्यालय पीलीभीत के डीआईजी अनिल कुमार शर्मा ने दलबल के साथ गौरीफंटा बॉर्डर पर पहुंचकर जायजा लिया।
एसएसबी बीओपी का हुआ निरीक्षण
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनिल कुमार शर्मा ने सबसे पहले बॉर्डर और नोमेंस लैंड के साथ ही एसएसबी बीओपी का निरीक्षण किया। कैंप पर नेपाल के एपीएफ व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें बॉर्डर के दोनों देशों के अधिकारियों ने कड़ी चौकसी व सतर्कता बरते जाने के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
बैठक में मौजूद रहे ये लोग
बैठक में 39वीं वाहिनी के कमांडेंट रवींद्र कुमार राजेश्वरी, गौरीफंटा सहायक कमांडेंट मनफूल खान समेत नेपाल की तरफ से कैलाली एपीएफ, कैलाली 34 गण एसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उधर, संपूर्णानगर थाना के खजुरिया चेक पोस्ट पर तैनात 49वीं वाहिनी पीलीभीत के एसएसबी के जवानों द्वारा सघन चेकिंग की गई।
जवानों ने गश्त व पेट्रोलिंग करने का किया कार्य
खजुरिया प्रभारी अनिल कुमार पंकज एवं पीएसी के राम मूर्ति शुक्ला ने शारदापुरी एसएसबी के साथ सीमा चेक पोस्ट एवं जंगल के रास्तों पर पेट्रोलिंग की। बसही, कमलापुरी, मिलन बाजार, विशेनपुरी आदि सीमा पर भी जवानों द्वारा गश्त व पेट्रोलिंग करने का कार्य किया।
यूपी के अन्य इलाकों में अलर्ट जारी
भारत-पाकिस्तानी के बीच तनाव के चलते यूपी के कई इलाकों में पुलिस हाई अलर्ट पर है। बता दें कि यूपी के मेरठ में इस वक्त में रेड अलर्ट जारी है। पुलिस-प्रशासन सहित इमरजेंसी सुविधा देने वाले विभाग पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में जिले में निर्देश जारी किया गया है कि कोई बवाल हो तो तुरंत मुचलका पाबंद निरुद्ध किया जाए।

