आगरा में तेज रफ्तार का कहर, निर्दोष साइकिल सवार ने गवांई जान, ड्राइवर फरार

यूपी के आगरा में सड़क हादसों का दौर थम नहीं रहा है। सड़क हादसों में निर्दोषों की जान जा रही है। ताजा मामले में एक तेज रफ्तार मैक्स वाहन ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। सूचना पर पुहंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 23 January 2026, 6:12 PM IST

Agra: जनपद के थाना खंदौली क्षेत्र के हाथरस मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार मैक्स वाहन ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुहंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हादसा प्रकाश कोल्ड स्टोरेज के सामने हुआ। मृतक की पहचान नगला महाराम निवासी मुकेश पुत्र स्वर्गीय भगवानदास के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार मृतक रोजाना की तरह सुबह करीब साढ़े छह बजे नूनिहाई स्थित रोमसंस फैक्ट्री में ड्यूटी पर जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रही मैक्स ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मुकेश उछलकर करीब पांच फीट दूर सड़क पर जा गिरा।

सीसीटीवी में हुआ घटना का खुलासा

मैक्स चालक वाहन रोकने के बजाय उन्हें कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये लेकिन तब तक मुकेश की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक घटना से मृतक के परिवार और गांव में कोहराम व आक्रोश है।

आगरा में गांजा तस्करी का भंडाफोड़, 226 किलो गांजा और दो तस्कर गिरफ्तार; जानें कैसे पकड़े गए आरोपी

पुलिस की कार्रवाई

थाना खंदौली प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार मैक्स चालक की तलाश की जा रही है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 23 January 2026, 6:12 PM IST