Sonbhadra: एडमिट कार्ड में गलत समय अंकित होने से छात्रों की छूटी परीक्षा, छात्रों ने किया हंगामा

महात्मा काशी विद्यापीठ की परीक्षाएं इन दिनों संत कीनाराम महाविद्यालय में चल रही हैं। शुक्रवार को बीकॉम का पेपर निर्धारित था। निर्धारित समय के अनुसार एडमिट कार्ड लेकर पहुंचे कई छात्रों को जब पता चला कि पेपर सुबह ही समाप्त हो गया है, तो वे हैरान रह गए। छात्रों के अनुसार, उन्हें समय परिवर्तन की कोई सूचना नहीं दी गई थी।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 5 December 2025, 8:17 PM IST

Sonbhadra: जिले के लोढ़ी स्थित संत कीनाराम महाविद्यालय में शुक्रवार को उस समय हंगामा मच गया। जब बीकॉम की परीक्षा देने पहुंचे एक दर्जन से अधिक छात्रों को यह पता चला कि उनकी परीक्षा पहले ही समाप्त हो चुकी है। छात्रों के एडमिट कार्ड पर परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक अंकित था, जबकि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित कराई गई थी।

छात्रों का आरोप

महात्मा काशी विद्यापीठ की परीक्षाएं इन दिनों संत कीनाराम महाविद्यालय में चल रही हैं। शुक्रवार को बीकॉम का पेपर निर्धारित था। निर्धारित समय के अनुसार एडमिट कार्ड लेकर पहुंचे कई छात्रों को जब पता चला कि पेपर सुबह ही समाप्त हो गया है, तो वे हैरान रह गए। छात्रों के अनुसार, उन्हें समय परिवर्तन की कोई सूचना नहीं दी गई थी।

UP News: सुरक्षा की अनदेखी बनी जानलेवा; सोनभद्र में हाईवोल्ट तार से किशोर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

कॉलेज परिसर में हंगामा

समय की इस भारी विसंगति को लेकर छात्रों ने कॉलेज परिसर में जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि एडमिट कार्ड पर समय दोपहर का दर्ज था, इसलिए सभी छात्र उसी आधार पर परीक्षा केंद्र पहुंचे। छात्रों ने सवाल उठाया कि अगर परीक्षा समय में बदलाव किया गया था तो इसकी जानकारी न तो छात्रों को दी गई और न ही कॉलेज ने कोई नोटिस जारी किया। घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में छात्रों के परिजन कॉलेज पहुंचे और प्रशासन से जवाब-तलब किया। अभिभावकों ने कहा कि यह विश्वविद्यालय और कॉलेज की गंभीर लापरवाही है, जिसकी वजह से बच्चों का पूरा वर्ष खराब होने का खतरा बन गया है।

प्रशासन ने किया जवाब देने से इंकार

कॉलेज प्रशासन से जब इस मामले में प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, तो उन्होंने किसी भी तरह का जवाब देने से इंकार कर दिया। प्रशासन ने केवल इतना कहा कि मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है और जल्द ही समाधान की कोशिश की जाएगी। छात्रों ने मांग की है कि विश्वविद्यालय इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करे और छूटी हुई परीक्षा के लिए फिर से परीक्षा की व्यवस्था की जाए, ताकि किसी भी छात्र का शैक्षणिक भविष्य प्रभावित न हो।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 5 December 2025, 8:17 PM IST