सोनभद्र में संदिग्ध हालात में युवक का शव मिलने से हड़कंप, जानें क्या है मामला

सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र में शौचालय के पास एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला। खुले ट्रांसफार्मर से करंट लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 14 January 2026, 11:04 AM IST

Sonbhadra: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बुधवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना ओबरा थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर तिराहे के पास स्थित शौचालय परिसर की है, जहां निर्माण कार्य चल रहा था। शव मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जुट गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची

घटना की जानकारी मिलते ही ओबरा थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। शुरुआती जांच में सामने आया कि जिस स्थान पर शव मिला है, वहां शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा था और ठीक बगल में एक ट्रांसफार्मर खुली अवस्था में मौजूद था।

करंट लगने से मौत की जताई जा रही आशंका

स्थानीय लोगों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर के खुले रास्ते और सुरक्षा व्यवस्था की लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है। उनका कहना है कि यदि ट्रांसफार्मर को सुरक्षित तरीके से ढका गया होता, तो यह हादसा टल सकता था। मौके की स्थिति को देखते हुए पुलिस भी करंट लगने से मौत की आशंका जता रही है।

सीओ ओबरा ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ ओबरा अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से शौचालय और पानी की बोतल बरामद हुई है, जिससे यह आशंका और मजबूत होती है कि युवक शौच के लिए वहां आया था। इसी दौरान खुले ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से उसकी मौत हो सकती है।

Sonbhadra News: जिले की मतदाता सूची से 2.5 लाख से अधिक नाम कटे, पुनरीक्षण में 17.93% नाम हटाए गए

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

CO अमित कुमार ने स्पष्ट किया कि फिलहाल मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है।

शव की पहचान कराने में जुटी पुलिस

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से भी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। शव की पहचान होते ही परिजनों को सूचना दी जाएगी।

Sonbhadra News: अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ वन विभाग की बड़ी सफलता, दो टन से अधिक लकड़ी बरामद

लापरवाही पर उठे सवाल

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन और बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर खुले ट्रांसफार्मर जानलेवा साबित हो सकते हैं और इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद यदि लापरवाही सामने आती है, तो संबंधित विभागों के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 14 January 2026, 11:04 AM IST