Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra News: महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

यूपी के सोनभद्र में मंगलवार को एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। घटना से गांव में मातम पसरा है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Sonbhadra News: महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

Sonbhadra: जनपद से मंगलवार एक दुखद खबर सामने आयी है। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी मोड इलाके में एक महिला ने दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मृतका की पहचान गुंजा देवी (48) के रूप में हुई। वारदात शक्तिनगर थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी मोड इलाके में हुई।

जानकारी के अनुसार महिला ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने दुपट्टे के सहारे पाइप से लटककर अपनी जान दी। घटना का पता तब चला जब उनकी बेटी ने दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला।

गौ-तस्करी का पर्दाफाश: सोनभद्र में अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़; पढ़ें पूरा मामला

खिड़की से देखने पर बेटी ने अपनी मां को दुपट्टे से लटका पाया। बेटी की आवाज़ सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ इक्क्ठा हो गयी।

मृतका की फाइल फोटो

इसके बाद आसपास के लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।

सोनभद्र में भतीजे की हत्या में चाचा गिरफ्तार, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को दबोचा

मृतक गुंजा अपने पीछे दो बेटियां छोड़ गईं। शक्तिनगर के प्रभारी निरीक्षक राम दरस राम ने बताया कि महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिली है। हालांकि आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

  • Beta

Beta feature

Exit mobile version