Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra News: सड़क नहीं, मौत का रास्ता बन चुकी हैं गलियाँ- युवजन सभा नेता ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

यूपी के सोनभद्र जनपद में स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर युवजन सभा नेता ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Sonbhadra News: सड़क नहीं, मौत का रास्ता बन चुकी हैं गलियाँ- युवजन सभा नेता ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Sonbhadra: क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से चिंतित समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव प्रदीप यादव ने बुधवार को ओबरा एसडीएम विवेक सिंह से मुलाकात की और उन्हें एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने ओबरा तहसील क्षेत्र में प्रमुख स्थलों पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की पुरजोर मांग की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रदीप यादव ने कहा कि ओबरा क्षेत्र के महलपुर विद्यालय, गोठानी स्थित सोमनाथ मंदिर, अगोरी खास विद्यालय, चौरा तिराहा और बिजौरा विद्यालय के पास स्पीड ब्रेकर की लंबे समय से आवश्यकता है। इन स्थानों पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिसमें कई निर्दोष लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके बावजूद न तो प्रशासन और न ही यातायात विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम उठाया है।

सड़क नहीं, मौत का रास्ता बन चुकी हैं गलियाँ

उन्होंने बताया कि इन मुद्दों को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किए हैं और अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर चुके हैं, लेकिन हर बार आश्वासन देकर मामले को टाल दिया गया। प्रदीप यादव ने कहा, समस्या गंभीर है, लेकिन जिम्मेदार विभागों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। अब जनता की आखिरी उम्मीद एसडीएम साहब हैं।

स्पीड ब्रेकर बनाने को लेकर प्रदर्शन

युवजन सभा नेता ने कहा कि इन क्षेत्रों में स्कूल और धार्मिक स्थल हैं, जहां बच्चों और बुजुर्गों की आवाजाही अधिक होती है। वाहनों की तेज रफ्तार के कारण लोगों की सुरक्षा को गंभीर खतरा बना हुआ है। यदि समय रहते स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए गए तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है।

एक्शन में एसडीएम

एसडीएम विवेक सिंह ने प्रदीप यादव की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारी को फोन किया और ज्ञापन में उल्लिखित स्थानों की स्थिति का जायजा लेने व स्पीड ब्रेकर निर्माण की दिशा में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि सिंदुरिया-भरहरी मार्ग दो राज्यों को जोड़ता है, इसलिए तकनीकी और प्रशासनिक प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है। इस मार्ग पर लगातार यात्री वाहनों का आवागमन होता है, ऐसे में यात्री सुविधा का भी ध्यान रखा जाएगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जनहित के किसी भी मुद्दे को अनदेखा नहीं किया जाएगा और प्रशासन सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में हर संभव प्रयास करेगा।

इस मुलाकात और ज्ञापन के बाद क्षेत्रीय जनता में प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर उम्मीद जगी है। लोगों को भरोसा है कि अब स्पीड ब्रेकर की मांग सिर्फ कागजों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि जमीन पर भी उसका असर दिखाई देगा।

Exit mobile version