Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra News: अवैध यात्री परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 70 यात्रियों से भरे दो मालवाहक वाहन सीज

यूपी के सोनभद्र जनपद में अवैध यात्री परिवहन पर पुलिस का शिकंजा, सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कार्रवाई तेज। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Sonbhadra News: अवैध यात्री परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 70 यात्रियों से भरे दो मालवाहक वाहन सीज

सोनभद्र: जिले के चोपन थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह पुलिस प्रशासन ने अवैध यात्री परिवहन के खिलाफ एक कड़ी कार्रवाई करते हुए दो मालवाहक वाहनों को जब्त कर लिया। इन वाहनों में खतरनाक तरीके से लगभग 70 यात्रियों को ढोया जा रहा था। डाला चौकी प्रभारी आशीष पटेल के नेतृत्व में यह कार्रवाई वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर की गई, जहां एक ट्रक में लगभग 50 यात्री और एक मैजिक वाहन में 20 यात्री सवार थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रशासन की यह कार्रवाई सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई। मालवाहक वाहनों में यात्रियों को ढोना न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करता है। खासकर सोनभद्र जैसे पहाड़ी और घुमावदार सड़कों वाले जिले में इस तरह की लापरवाही दुर्घटनाओं की आशंका को कई गुना बढ़ा देती है।

70 यात्रियों से लदे दो मालवाहक वाहन सीज

डाला चौकी प्रभारी ने बताया कि जांच अभियान के दौरान इन दोनों वाहनों को रोका गया और यात्रियों को सुरक्षित उतार कर वाहन सीज कर दिए गए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रशासन इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है और भविष्य में भी ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य है कि क्षेत्र में सभी यात्रियों को एक सुरक्षित यात्रा का वातावरण मिले, और इसके लिए नियमों का पालन जरूरी है।

यात्रियों से लदे मालवाहक वाहन सीज

अवैध यात्री परिवहन पर पुलिस का शिकंजा

इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि प्रशासन अब अवैध यात्री परिवहन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। कई बार देखा गया है कि ट्रक, पिकअप, मैजिक जैसे मालवाहक वाहनों को यात्री वाहन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे न केवल यात्री असुरक्षित होते हैं, बल्कि वाहन भी ओवरलोड होकर हादसों को न्योता देते हैं।

इससे पहले भी जिले में कई दुर्घटनाएं ऐसे ही ओवरलोड और अवैध परिवहन के कारण हो चुकी हैं। पुलिस विभाग अब इन गतिविधियों की रोकथाम के लिए नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय ले चुका है।

अधिकारियों का मानना है कि यह कार्रवाई केवल एक शुरुआत है और आने वाले समय में इस तरह के यादृच्छिक निरीक्षण लगातार किए जाएंगे ताकि नियमों का सख्ती से पालन हो और किसी भी तरह के अवैध संचालन को रोका जा सके।

Exit mobile version