Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra News: आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, वज्रपात से 9 लोग झुलसे, एक की हालत गंभीर

यूपी के सोनभद्र जनपद में आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोग झुलस गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Sonbhadra News: आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, वज्रपात से 9 लोग झुलसे, एक की हालत गंभीर

सोनभद्र: रविवार की शाम को घोरावल कोतवाली क्षेत्र के भैंसवार गांव (Bhainswar village) में आकाशीय बिजली (Lightning) ने कहर बरपाया, जिससे 9 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इसे लेकर स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य सेवा में हलचल मच गई। सभी पीड़ितों को सीएचसी घोरावल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रविवार को शाम मौसम का मिजाज बिगड़ गया था। अचानक आंधी-तूफान और बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश और गरज के बीच भयभीत होकर गांव के लोग एक बड़े बरगद के पेड़ के नीचे छुप गए। इसी दौरान, आकाशीय बिजली ने पेड़ के पास गिरकर सभी को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे में झुलसे लोगों की पहचान

हादसे में झुलसे लोगों में जगदीश आदिवासी (44 वर्ष), संतोष (21 वर्ष), विशाल (20 वर्ष), रोहित (19 वर्ष), ओमप्रकाश पाल (33 वर्ष), राधेश्याम (45 वर्ष), जवाहिर (47 वर्ष), मुन्ना (32 वर्ष) और अंकित (17 वर्ष) शामिल हैं। जगदीश आदिवासी की हालत गंभीर बताई जा रही है, उसका पैर और कंधा झुलस गया है। अन्य सभी लोग होश में आ चुके हैं और उनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में चल रहा है।

वज्रपात की घटना ने लोगों में फैलाई दहशत

स्थानीय निवासियों का कहना है कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने की यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। गांव के लोग अब मौसम की स्थिति से और अधिक चिंतित हैं। वज्रपात की घटना ने लोगों में दहशत फैला दी है।

बिगड़ते मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह

इसी बीच, पुलिस टीम ने गांव में जाकर पीड़ितों की हालत का आकलन किया। स्थानीय प्रशासन ने बिजली व वज्रपात से बचने के उपायों की जानकारी भी दी और लोगों को सलाह दी कि वे भयंकर मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने का प्रयास करें।

प्राकृतिक आपदाओं के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए बेहतर उपाय की मांग

कुछ स्थानीय नेताओं ने भी इस घटना पर दुख प्रकट किया और प्रशासन से आग्रह किया कि ऐसे प्राकृतिक आपदाओं के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए बेहतर उपाय किए जाएं। इस घटना के बाद ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे ऐसे मौसम में अधिक सतर्क रहें और सुरक्षा नियमों का पालन करें ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं से बचा जा सके।

Exit mobile version