Sonbhadra News: गाय को बचाने में मासूम ने गवाई जान, गांव में मचा कोहराम

सोनभद्र के हथवानी गांव में गाय को बचाने के प्रयास में एक 12 वर्षीय बालक की नाले में डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गांव में शोक की लहर।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 23 August 2025, 7:44 PM IST

Sonbhadra: जिले के चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटा के टोला हथवानी से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे मेड़राही नाले में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राम श्रृंगार, पुत्र सुरेश गोड़ के रूप में हुई है, जो ग्राम पंचायत कोटा के टोला छीकड़ाडाड़ का निवासी था।

हथवानी में बालक की दर्दनाक मौत

घटना उस वक्त हुई जब राम श्रृंगार अपनी गाय को चराने के लिए अन्य बच्चों के साथ हथवानी स्थित नाले के किनारे गया हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चराई के दौरान उसकी गाय नाले के दूसरी तरफ चली गई। मासूम बालक बिना कुछ सोचे-समझे गाय को लाने के लिए नाले में उतर गया, लेकिन पानी का तेज बहाव उसके लिए जानलेवा साबित हुआ। कुछ ही देर में वह डूब गया और पानी में समा गया।

रोते-बिलखते परिजन

वहीं पास में मौजूद अन्य बच्चों ने जब उसे डूबते देखा, तो जोर-जोर से चिल्लाने लगे। शोर सुनकर गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और आनन-फानन में बालक को पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी- राम श्रृंगार की सांसे थम चुकी थीं। मासूम के शव को देखकर ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। गांव का माहौल गमगीन हो गया।

Sonbhadra News: सड़क हादसे के बाद मचा हंगामा, बाइक सवारों ने कार चालक को पीटा, वीडियो वायरल

तेज बहाव में डूब गया मासूम

घटना की सूचना चोपन थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोढ़ी मर्चरी भेज दिया है। साथ ही क्षेत्रीय लेखपाल को भी घटना की जानकारी दी गई, जो मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच-पड़ताल कर रहे हैं।

Sonbhadra News: मासूम की मौत के बाद सख्त हुए डीएम, निरीक्षण में कई बिना लाइसेंस अस्पताल सीज

गौरतलब है कि लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के कई छोटे-बड़े नालों में जलस्तर बढ़ा हुआ है और बहाव भी तेज है। ऐसे में प्रशासन की ओर से कई बार नालों और नदियों से दूर रहने की अपील की गई है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में बच्चों द्वारा मवेशियों को चराने के दौरान ऐसे हादसे अक्सर हो जाते हैं।

राम श्रृंगार की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। माता-पिता बदहवास हालत में हैं और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 23 August 2025, 7:44 PM IST