सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में संविदा पर तैनात बिजली कर्मी ने गुरुवार दोपहर 2 बजे विद्युत पोल पर चढ़ कर हंगामा मचा दिया। इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई। घटना के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को मना कर बिजली के पोल से नीचे उतरवाया।

बिजली कर्मी ने विद्युत पोल पर चढ़कर किया हंगामा
Sonbhadra: चोपन थाना क्षेत्र के सलखन इलाके में संविदा पर तैनात बिजली कर्मी ने गुरुवार दोपहर 2 बजे विद्युत पोल पर चढ़ कर हंगामा मचा दिया। युवक ने आत्महत्या का प्रयास भी किया। घटना के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को मना कर बिजली के पोल से नीचे उतरवाया।
जानकारी के अनुसार सलखन क्षेत्र के सलखन फासिल्स पार्क स्थित सब स्टेशन में संविदा पर तैनात 5 कर्मचारियों को जेई ने सेवा से निकाल दिया। जिससे आहत होकर गुरुवार को सब स्टेशन के प्रागंण में एक संविदा कर्मचारी ने 11,000 हजार विद्युत पोल पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जानकारी होते ही स्थानीय लोगों के हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नीचे उतरवाया
जिसकी जानकारी चोपन थानाध्यक्ष को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए चोपन पुलिस के काफी प्रयास करके उसे विधुत पोल से उतारा गया,
सोनभद्र में डीजल चोरी का बड़ा खुलासा, पकड़ा गया आरोपी; पढ़ें पूरा मामला
पूछताछ में संविदा कर्मचारी सुरेंद्र कुमार (35) पुत्र रामचन्द्र निवासी सलखन ने बताया कि वह चौदह वर्षों से संविदा कर्मचारी के पद पर तैनात था। हमारे साथ 5 संविदा कर्मचारियों को जेई द्वारा यह कह कर निकाल दिया गया कि हम सब बिजली के पोल पर नहीं चढ़ सकते हैं। ऐसी स्थिति में हम बेरोजगारी में कहा जाये।
पुलिस ने बताया कि नौकरी के निकाले जाने से और बेरोजगार होने के भय से युवक ने यह कदम उठाया। क्षुब्ध कर्मचारी ने सब स्टेशन के प्रागंण में ही 11 हजार विधुत पोल पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
अन्य चारों प्रदीप ,रुप कुमार, रोहित, छविन्दर सभी पाचों संविदा कर्मचारियों को जेई द्वारा निकाल देने से सभी कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।