Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra Accident: स्टेट हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, भाई-पति सहित दो परिवारों का बुरा हाल

रक्षाबंधन के त्यौहार पर एक दुखद घटना घटित हुई। एक बहन अपने भाई के घर राखी बांधने के लिए परिवार के साथ निकली थी। एक ही बाइक पर परिवार के पांच सदस्य सवार थे। पति बाइक चला रहा था, साथ में दो छोटे बच्चे और महिला की बहन भी थी। हादसे में महिला और एक बच्चे को ट्रेलर ने कुचल दिया। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Sonbhadra Accident: स्टेट हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, भाई-पति सहित दो परिवारों का बुरा हाल

Sonbhadra: वाराणसी-शक्तिनगर मुखमार्ग पर रक्षाबंधन के त्यौहार पर एक दुखद घटना घटित हुई। एक बहन अपने भाई के घर राखी बांधने के लिए परिवार के साथ निकली थी। एक ही बाइक पर परिवार के पांच सदस्य सवार थे। पति बाइक चला रहा था, साथ में दो छोटे बच्चे और महिला की बहन भी थी। जैसे ही वे मुख बाजार पार कर अग्रवाल मार्केट पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में महिला और एक बच्चे को ट्रेलर ने कुचल दिया। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सदमे में आए पति और बहन कभी मृतकों के पास जाकर रोते, तो कभी रिश्तेदारों को फोन करते।स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।एंबुलेंस के देर से पहुंचने के कारण थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने पुलिस वाहन से ही घायलों को चोपन सीएससी सेंटर में भर्ती कराया।

अस्पताल में मौजूद डॉक्टर अभय सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक महिला और उसके छोटे बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो गई।मृतिका का नाम कविता और मृत बच्चे का नाम भोदुआ बताया जा रहा है। घायलों में राजन, काजल और एक अन्य बालक शामिल हैं। राजन को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का चोपन सीएचसी में ही इलाज जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव के क्षत-विक्षत अंगों को हटवाया और खून के धब्बों को पानी से धुलवाया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिससे दुर्घटना की जांच में मदद मिलेगी।

इस दुर्घटना से स्थानीय लोग सदमे में हैं। त्यौहार के दिन हुई इस घटना ने सभी को झकझोर दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई के घर जाती हैं, लेकिन इस हादसे में एक बहन अपने छोटे बच्चों के साथ काल के गाल में समा गई। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए। अधिकांश लोगों की आंखों में आंसू थे। स्थानीय निवासी नरेश कुमार ने बताया कि उन्होंने सड़क कंपनी को इस स्थान के बारे में दो बार शिकायत की थी। लेकिन कंपनी ने सिर्फ झूठी तसल्ली दी कि वे अपने अधिकारियों तक बात पहुंचा देंगे। उन्होंने कहा कि आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।इस क्षेत्र में लगभग हर दिन कोई न कोई सड़क हादसे का शिकार होता है। यहां तक कि कई पुलिसकर्मी भी इसी स्थान पर दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं।

Exit mobile version