Site icon Hindi Dynamite News

रामनगर में गूंजे “जय कन्हैया लाल की” के नारे, छठी पर्व पर धूमधाम से निकली कन्हैया डोल शोभायात्रा

बाराबंकी के रामनगर कस्बे में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की छठी पर पारंपरिक कन्हैया डोल शोभायात्रा निकाली गई। जयघोषों, भजन-कीर्तन और गाजे-बाजे के साथ निकली इस शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
रामनगर में गूंजे “जय कन्हैया लाल की” के नारे, छठी पर्व पर धूमधाम से निकली कन्हैया डोल शोभायात्रा

Barabanki: रामनगर (बाराबंकी) में शुक्रवार को भगवान श्रीकृष्ण की छठी के पावन अवसर पर कन्हैया डोल शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया। “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की” के नारों से कस्बा रामनगर गुंजायमान हो उठा। श्रीराम जानकी मंदिर से निकली इस शोभायात्रा में पूजन-अर्चन, भजन-कीर्तन और भक्ति की लहर पूरे नगर में छा गई।

यात्रा का शुभारंभ

शोभायात्रा की शुरुआत श्रीराम जानकी मंदिर में विधिवत पूजन-अर्चन के साथ हुई। इस अवसर पर पूर्व विधायक शरद अवस्थी एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बद्री विशाल त्रिपाठी ने पालकी में कंधा देकर यात्रा का शुभारंभ किया।

पूरे कस्बे में भ्रमण

यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मोहल्लों, गलियों और बाजारों से गुजरती हुई प्रत्येक घर तक पहुँची। श्रद्धालुओं ने अपने घरों के बाहर आरती उतारकर भगवान श्रीकृष्ण का स्वागत किया और प्रसाद अर्पित किया। जब यात्रा नगर अध्यक्ष रामशरण पाठक के आवास पहुँची तो उन्होंने अपने परिवार व सहयोगियों संग भव्य स्वागत कर श्रद्धालुओं को जलपान कराया।

भजन-कीर्तन और भक्तों की उमंग

शोभायात्रा में शामिल कीर्तन व भजन मंडलियाँ लोगों के आकर्षण का केंद्र बनीं। हर कोई डोल में कंधा देने को उत्सुक दिखा। भक्ति भाव से ओतप्रोत माहौल में हर उम्र के भक्त शामिल हुए।

अमर सदन में हुआ पारंपरिक स्वागत

यात्रा जब अमर सदन पहुँची, तो राजमाता मृणालिनी सिंह ने पूर्व परंपरा के अनुसार विधिपूर्वक पूजन-अर्चन कर स्वागत किया। अंत में शोभायात्रा पुनः राम जानकी मंदिर लौटकर संपन्न हुई। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में व्यापार मंडल अध्यक्ष रविकांत पांडेय, रविन्द्र कुमार बिन्ना दुबे, अनूप पांडेय, अवनीश मंडल अध्यक्ष कमलेश शुक्ला, इन्द्रमणि अशोक उपाध्याय, शुभम जायसवाल, विमल शर्मा, पुनीत श्रीवास्तव, विकास मिश्रा, प्रमोद संगम शुक्ला, सुभाष, संजय जायसवाल, रंजीत यादव, सूरज वर्मा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर राजबहादुर सरोज, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, उप निरीक्षक वीरपाल सिंह, दीनानाथ सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

Exit mobile version