महराजगंज में ईंट भट्ठे पर एसआईवी की बड़ी छापेमारी, लाखों की टैक्स चोरी का खुलासा

जनपद में टैक्स चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। राज्य कर विभाग की एसआईवी टीम ने पचरुखिया स्थित न्यू किसान ईंट उद्योग पर छापेमारी कर लाखों के घोटाले का पर्दाफाश किया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 13 September 2025, 4:18 PM IST

Maharajganj: कर चोरी के खिलाफ राज्य कर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को पचरुखिया में संचालित न्यू किसान ईंट उद्योग पर एसआईवी की टीम ने छापेमारी की। यह ईंट भट्ठा साजिद अली के नाम से पंजीकृत है। अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि यह भट्ठा लंबे समय से टैक्स चोरी कर सरकार को चूना लगा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार जांच में सामने आया कि फर्म का जीएसटी (GST) बीते दो साल से बंद है। इसके बावजूद भट्ठे पर उत्पादन और बिक्री निर्बाध रूप से चलती रही। टीम ने दस्तावेज खंगालते हुए पाया कि इस अवधि में लगभग लाखों ईंटों का उत्पादन हुआ, लेकिन न तो रॉयल्टी जमा की गई और न ही टैक्स। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, लाखों रुपये की टैक्स चोरी की गई है।

इस कार्रवाई का नेतृत्व गोरखपुर से आए राज्य कर असिस्टेंट कमिश्नर संतोष कुमार ने किया। उनकी अगुवाई में टीम ने कई घंटों तक कागजात और रिकॉर्ड की जांच की। छापेमारी की भनक लगते ही भट्ठा मालिक साजिद अली मौके से फरार हो गया, जबकि जांच मैनेजर की मौजूदगी में जारी रही।

विभागीय सूत्रों ने यह भी संकेत दिया कि इतनी बड़ी टैक्स चोरी विभागीय मिलीभगत के बिना संभव नहीं है। फिलहाल दस्तावेज जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने साफ कहा कि टैक्स चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

इस छापेमारी से पूरे जिले के भट्ठा मालिकों में हड़कंप मच गया है। विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी इकाइयों की जांच होगी। इस कार्रवाई से साफ हो गया है कि सरकार के राजस्व से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ अब सख्त अभियान चलाया जाएगा।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 13 September 2025, 4:18 PM IST