Site icon Hindi Dynamite News

अतिक्रमण के जाल में फंसा सिसवा मार्केट, बढ़ी परेशानी, जिम्मेदार बने मूकदर्शक

सिसवा कस्बे में अतिक्रमण और जाम की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: अरुण गौतम
Published:
अतिक्रमण के जाल में फंसा सिसवा मार्केट, बढ़ी परेशानी, जिम्मेदार बने मूकदर्शक

महराजगंज: सिसवा कस्बे में आए दिन अतिक्रमण व जाम की वजह से स्थानीय लोगों को रोजाना भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों और दुकानदारों सहित हर किसी को परेशानी हो रही है। इसे लेकर प्रशासन और नगरपालिका भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिसवा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर जबरदस्ती की दुकान लगाने और बड़े वाहनों के घंटों तक खड़े होने से पैदल चलने वाले लोगों और स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सिसवा नगर के मेन मार्केट, सोनार पट्टी, सब्जी मंडी, बैक रोड़, काली मंदिर रोड़, रामजानकी मंदिर, इस्टेट तिराहा, रेलवे स्टेशन रोड सहित अन्य स्थानों के रोड पर फुटपाथ पूरी तरह से दुकानदारों के कब्जे में है।

इसे लेकर प्रशासन और नगरपालिका भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसे में लाखों लोगों को काफी परेशानी हो रही है। नगर के दर्जनों जगहों पर दुकानदारों ने सड़क के दोनों तरफ दुकानें सजाई हुई है।

जिसमें उनके द्वारा दुकानों के बाहर 10 फीट तक तिरपाल लगा दिया गया है। 5 फीट तक सड़क पर ही दुकानों के काउंटर रख दिए गए हैं। इन दुकानों के बाहर बाइक भी खड़ी की जा रही है। जिससे सड़क पर जाम लगने से पैदल राहगीरों और बाईक सवारों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सिसवा कस्बे में अतिक्रमण व जाम से जहा एक तरफ आम नगरवासी परेशान है वही रोजमर्रा के लिए ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों को भी प्रतिदिन जाम व अतिक्रमण से आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

अतिक्रमण और जाम की समस्या की सुध लेने वाला कोई नहीं है। इस समस्या की निदान के दिशा में जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं। इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि जाम की समस्या से जल्द ही निजात मिल जाएगा। जल्द ही फुटपाथ व ठेले वाले दुकानदारों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

Exit mobile version