फतेहपुर से सामने आई स्वास्थ्य व्यवस्था की शर्मनाक तस्वीर, मरीज को घसीटते हुए…

जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली एक बार फिर उजागर हुई है। बुधवार को अस्पताल में स्ट्रेचर न मिलने पर एक बुजुर्ग मरीज को ऑपरेशन कक्ष तक फर्श पर घिसटकर जाना पड़ा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 20 November 2025, 3:59 PM IST

Fatehpur: फतेहपुर यूपी के उन जिलों में शुमार है, जहां पर अपराधों की संख्या किसी से छिपी नहीं है। ये अलग बात है यूपी की सरकार हर समय जनता का हाल जानने के लिए खड़ी रहती है लेकिन, उसके बाद भी हालात वैसे ही रहे। यहां पर ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योकि फतेहपुर से ऐसी घटना सामने आई है, जिससे जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से हैरान कर 

जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली एक बार फिर उजागर हुई है। बुधवार को अस्पताल में स्ट्रेचर न मिलने पर एक बुजुर्ग मरीज को ऑपरेशन कक्ष तक फर्श पर घिसटकर जाना पड़ा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

 दुर्घटना में पैर में गंभीर चोटें आई

असोथर थाना क्षेत्र के अकबरपुर बड़वा गांव निवासी शिवसेवक को कुछ दिन पहले दुर्घटना में पैर में गंभीर चोटें आई थीं और उनका फ्रैक्चर हो गया था। डॉक्टरों ने उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी थी। बुधवार को जब परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें ऑपरेशन थिएटर तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं कराया गया।

Uttar Pradesh: फतेहपुर में एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

 सोशल मीडिया पर वायरल 

परिजनों का कहना है कि उन्होंने अस्पताल कर्मचारियों से बार-बार स्ट्रेचर की मांग की, लेकिन लंबे इंतजार के बाद भी कोई व्यवस्था नहीं की गई। मजबूरी में शिवसेवक अपने घायल पैर के साथ फर्श पर सरकते हुए ऑपरेशन कक्ष तक पहुँचे। इस दर्दनाक दृश्य को किसी व्यक्ति ने वीडियो में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

 मरीजों को बुनियादी सुविधाएँ नहीं मिल पा रही

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि 11 नवंबर को जिला अस्पताल में व्हीलचेयर और स्ट्रेचर सेंटर का उद्घाटन किया गया था। इसके बावजूद मरीजों को बुनियादी सुविधाएँ भी नहीं मिल पा रही हैं।

फतेहपुर में नशे की बड़ी साजिश नाकाम; इतने किलो ड्रग्स के साथ युवक गिरफ्तार

स्थानीय जनता अस्पताल प्रशासन की लापरवाही 

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि घटना संज्ञान में आई है और यह जांच की जाएगी कि स्ट्रेचर उपलब्ध होने के बावजूद मरीज को सुविधा क्यों नहीं दी गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के बाद लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद परिजन और स्थानीय जनता अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को लेकर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 20 November 2025, 3:59 PM IST