Site icon Hindi Dynamite News

आजमगढ़ में सनसनीखेज मामला; पति से विवाद के बाद विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

आजमगढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने पति से विवाद के बाद फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। पूरी घटना के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़
Post Published By: Tanya Chand
Published:
आजमगढ़ में सनसनीखेज मामला; पति से विवाद के बाद विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में दर्दनाक और हैरान कर देने वाला हादसा हुआ है, जहां एक महिला की जान चली गई। बता दें कि जहानागंज थाना क्षेत्र में पति से विवाद के बाद एक विवाहिता ने फंदे से लटक कर जान दे दी। इस घटना उस समय हुई जब पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद परिजनों को इसकी सूचना मिली।

बच्चे का गला दबाने लगी महिला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद पत्नी अपने छोटे बेटे के साथ कमरे में चली गई और बच्चे का गला दबाने की कोशिश करने लगी।

परिजनों से बचाई बच्चे की जान
जैसे ही मामले की जानकारी परिजनों को मिली वह तुरंत कमरे के अंदर पहुंचे और बच्चे को छुड़ाने लगे, जिसके बाद महिला कमरे में जाकर फंदे से लटक गई। बता दें कि जब तक लोग बचाने जाते तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।

परिजनों ने दी पुलिस की सूचना
घटना के कुछ समय बाद परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस सीधा अपने कार्य में जुट गई और कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने महिला को फंदे से उतरा और जांच के लिए भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जैसे ही लोगों को घटना की सूचना मिली वैसे ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के शकूराबाद के रहने वाले फैयाज अहमद का अपनी पत्नी शबनम से विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद सारी घटना शुरू हुई।

छानबीन में जुटी पुलिस
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि घटना की छानबीन की जा रही है। फिलहाल पुलिस अपना काम कर रही है। पुलिस इस वक्त गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। वहीं मृतक के घर कोहराम छा गया है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Exit mobile version